मंडीः किसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल किसान सभा, सीटू, महिला समिति व नौजवान सभा सहित विभिन्न मजदूर संगठनों ने सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पिछले 20 दिनों से चले किसान आंदोलन के साथ एकजुटता जाहिर की. वहीं, किसानों के आंदोलन को हर प्रकार से समर्थन देने की भी बात की.
सीटू का किसानों को समर्थन
इस दौरान नौजवान सभा जिला सचिव सुरेश अग्रवाल ने कहा कि जब से देश में किसान विरोधी तीन बिल पास हुए हैं, तब से किसान लगातार संघर्षरत है. इसके साथ अब किसान जब दिल्ली की तरफ कूच कर रहा है तो रास्ते में उनके ऊपर दमन किए जा रहे हैं.
किसानों की आवाज को दबा रही सरकार
किसान अपनी आवाज को रखने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान संगठनों के साथ पांच बार वार्ता की, लेकिन सरकार केवल मात्र यह मानने को तैयार है कि इन बिल में कुछ त्रुटियां हैं.
किसान संगठन का मानना है कि तीनों बिल किसान और कृषि विरोधी है और बड़े कॉर्पोरेट को खुली छूट इसके माध्यम से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार को इन तीनों बिलों को रद्द करना होगा तभी किसान अपना आंदोलन वापस लेंगे.
किसानों का आंदोलन जारी
वहीं, विभिन्न मजदूर संगठनों का कहना है कि सरकार व प्रशासन किसान आंदोलन को कुचलने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रही है. कभी किसानों को खालिस्तानी, देशद्रोही, तो कभी नक्सलवादी कहा जा रहा है, फिर भी किसानों ने सभी बातों की परवाह किए बिना अपना आंदोलन जारी रखा है.
विभिन्न मजदूर संगठनों का कहना है कि यदि आने वाले समय में सरकार इन मांगों को नहीं मानती है तो किसान सभा व अन्य संगठन मिलकर एक निर्णायक लड़ाई के लिए जनता को प्रेरित करेगी.
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, DC के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन