ETV Bharat / city

चोलथरा के लोगों को 4 साल बाद मिलेगी सोलर स्ट्रीट लाइट, सब्सिडी बंद होने पर लोगों ने वापस लिए थे आवेदन

चोलथरा पंचायत के 450 लोगों ने चार साल पूर्व पंचायत में पैसे जमा करवाए थे लेकिन समय पर लाइटें न मिलने से कुछ लोगों ने अपने पैसे वापस ले लिए थे. सब्सिडी हटने के बाद लाइटें महंगी हो गई थी जिसके बाद लोगों ने पैसे वापस करने की मांग की थी.

solar light in dharampur
चोलथरा में सोलर लाइट
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:13 PM IST

धर्मपुर: केंद्र सरकार के सोलर लाइट सब्सिडी बंद करने के करीब चार साल बाद प्रदेश सरकार को 20 हजार सोलर लाइटें दी हैं. चोलथरा पंचायत के 450 लोगों ने चार साल पूर्व पंचायत में पैसे जमा करवाए थे, लेकिन समय पर लाइटें न मिलने से कुछ लोगों ने अपने पैसे वापस ले लिए थे.

चोलथरा पंचायत प्रधान पवन ठाकुर ने बताया कि चार साल पहले पंचायत के 450 लोगों ने लाइटों के लिए आवेदन किया था, लेकिन सब्सिडी बंद होने से लाइटें महंगी पड़ रही थीं. लाइटें महंगी पड़ने पर लोगों ने पैसे वापस करने की मांग की थी. अब प्रदेश सरकार दोबारा चोलथरा पंचायत में सब्सिडी के साथ स्ट्रीट लाइट बांटेगी.

पंचायत प्रधान ने 340 लोगों के पैसे वापस कर दिए थे. वहीं, 70 लाइटें लगा दी गई हैं और 46 लाइटें लगाना बाकी हैं, जिनमें छह लाइटें जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने अपनी ओर से पंचायत को दी हैं. ये 46 लाइटें शीघ्र ऊर्जा विभाग लगाएगा. चोलथरा पंचायत को करीब 4 साल बाद सोलर लाइट मिलेंगी. ऊर्जा विभाग पंचायतों में सोलर लाइटें आवंटित करेगा.

धर्मपुर: केंद्र सरकार के सोलर लाइट सब्सिडी बंद करने के करीब चार साल बाद प्रदेश सरकार को 20 हजार सोलर लाइटें दी हैं. चोलथरा पंचायत के 450 लोगों ने चार साल पूर्व पंचायत में पैसे जमा करवाए थे, लेकिन समय पर लाइटें न मिलने से कुछ लोगों ने अपने पैसे वापस ले लिए थे.

चोलथरा पंचायत प्रधान पवन ठाकुर ने बताया कि चार साल पहले पंचायत के 450 लोगों ने लाइटों के लिए आवेदन किया था, लेकिन सब्सिडी बंद होने से लाइटें महंगी पड़ रही थीं. लाइटें महंगी पड़ने पर लोगों ने पैसे वापस करने की मांग की थी. अब प्रदेश सरकार दोबारा चोलथरा पंचायत में सब्सिडी के साथ स्ट्रीट लाइट बांटेगी.

पंचायत प्रधान ने 340 लोगों के पैसे वापस कर दिए थे. वहीं, 70 लाइटें लगा दी गई हैं और 46 लाइटें लगाना बाकी हैं, जिनमें छह लाइटें जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने अपनी ओर से पंचायत को दी हैं. ये 46 लाइटें शीघ्र ऊर्जा विभाग लगाएगा. चोलथरा पंचायत को करीब 4 साल बाद सोलर लाइट मिलेंगी. ऊर्जा विभाग पंचायतों में सोलर लाइटें आवंटित करेगा.

ये भी पढ़ें- CM वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम के लिए आम जनता से मांगे गए सुझाव, विजेता को मिलेगा इनाम

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन होगी प्रदेश के 8 लाख छात्रों की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग को जारी किए गए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.