ETV Bharat / city

चलारू से काओ को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा, इन चार पंचायतों को मिलेगा लाभ - करसोग विधायक हीरालाल

करसोग के चलारू से काओ को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए दो लाख की राशि जारी की जा चुकी है. सड़क से चार पंचायतों लोअर करसोग, भनेरा, ममेल व बगैला के लोगों को सुविधा मिलेगी.

Chalaru to Kao will be connected road facility
चलारू से काओ सड़क सुविधा
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:31 PM IST

करसोग/मंडीः विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने सड़क निर्माण के काम की गति बढ़ा दी है. उपमंडल में हर गांव को आपस में जोड़ने के लिए सड़कें बनाई जा रही है. इसी कड़ी में करसोग के चलारू से काओ को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए दो लाख की राशि जारी की जा चुकी है.

इस सड़क से चार पंचायतों लोअर करसोग, भनेरा, ममेल व बगैला के लोगों को मिलेगी सुविधा. यहीं, नहीं वाया चलारू सड़क निर्माण के बाद काओ से करसोग के बीच की दूरी करीब 4 किलोमीटर रह जाएगी. अभी करसोग से काओ वाया ममेल यहीं दूरी 10 किलोमीटर के करीब है. ऐसे में चलारू से काओ दो किलोमीटर का रोड बनने से लोगों का एक तरफ का सफर 6 किलोमीटर तक कम जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलवा लोगों को बस किराया भी कम चुकाना पड़ेगा. खेतों में खड़ी फसल कटने के बाद सड़क निर्माण काम शुरू किया जा सकता है. स्थानीय विधायक हीरालाल पहले ही स्पॉट पर जाकर निरीक्षण कर चुके हैं. इसके बाद पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण से संबंधित जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

दो किलोमीटर सड़क बनने किसानों को लाभ:

चलारू से काओ तक बनने वाली सड़क भले ही दो किलोमीटर हो, लेकिन लोगों को इसका लाभ ज्यादा है. जिस जगह से सड़क निकाले जाने की योजना है. इसके दोनों ओर सैकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि है.

यहां दूर दूर तक किसानों के खेत हैं. ऐसे में सड़क सुविधा मिलने के बाद किसान खेत से ही अपनी उपज को मंडियों तक ले जा सकते हैं. यहीं, नहीं किसान खेतों तक गोबर भी पिकअप से खेतों तक पहुंचा सकते हैं. ऐसे में इस सड़क निर्माण का सबसे अधिक लाभ किसानों हो होगा.

विधायक हीरालाल ने बताया कि गांव चलारू से काओ दो किलोमीटर पड़ता है. ऐसे में इस सड़क के बनने से आने वाले समय में लोगों को लाभ मिलेगा. इसके लिए दो लाख की राशि जारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्यपाल से की मुलाकात, नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए मांगा मार्गदर्शन

करसोग/मंडीः विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने सड़क निर्माण के काम की गति बढ़ा दी है. उपमंडल में हर गांव को आपस में जोड़ने के लिए सड़कें बनाई जा रही है. इसी कड़ी में करसोग के चलारू से काओ को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए दो लाख की राशि जारी की जा चुकी है.

इस सड़क से चार पंचायतों लोअर करसोग, भनेरा, ममेल व बगैला के लोगों को मिलेगी सुविधा. यहीं, नहीं वाया चलारू सड़क निर्माण के बाद काओ से करसोग के बीच की दूरी करीब 4 किलोमीटर रह जाएगी. अभी करसोग से काओ वाया ममेल यहीं दूरी 10 किलोमीटर के करीब है. ऐसे में चलारू से काओ दो किलोमीटर का रोड बनने से लोगों का एक तरफ का सफर 6 किलोमीटर तक कम जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलवा लोगों को बस किराया भी कम चुकाना पड़ेगा. खेतों में खड़ी फसल कटने के बाद सड़क निर्माण काम शुरू किया जा सकता है. स्थानीय विधायक हीरालाल पहले ही स्पॉट पर जाकर निरीक्षण कर चुके हैं. इसके बाद पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण से संबंधित जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

दो किलोमीटर सड़क बनने किसानों को लाभ:

चलारू से काओ तक बनने वाली सड़क भले ही दो किलोमीटर हो, लेकिन लोगों को इसका लाभ ज्यादा है. जिस जगह से सड़क निकाले जाने की योजना है. इसके दोनों ओर सैकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि है.

यहां दूर दूर तक किसानों के खेत हैं. ऐसे में सड़क सुविधा मिलने के बाद किसान खेत से ही अपनी उपज को मंडियों तक ले जा सकते हैं. यहीं, नहीं किसान खेतों तक गोबर भी पिकअप से खेतों तक पहुंचा सकते हैं. ऐसे में इस सड़क निर्माण का सबसे अधिक लाभ किसानों हो होगा.

विधायक हीरालाल ने बताया कि गांव चलारू से काओ दो किलोमीटर पड़ता है. ऐसे में इस सड़क के बनने से आने वाले समय में लोगों को लाभ मिलेगा. इसके लिए दो लाख की राशि जारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः गोविंद सिंह ठाकुर ने राज्यपाल से की मुलाकात, नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए मांगा मार्गदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.