मंडी: लैंडस्लाइड की वजह से बंद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) शनिवार को 14 घंटों के बाद बहाल कर दिया गया. शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे सात मील के पास चट्टानें और पत्थर गिरने के कारण हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया था. मलबे की चपेट में जीप भी आ गई थी. जीप चालक ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इससे कुछ दूरी पर आज सुबह वापस पहाड़ी से पत्थर गिरे और उसकी चपेट में एक कार और स्कूटी आ गई. उसके बाद हाईवे को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. दोपहर बाद हाईवे को बहाल किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा (Additional Superintendent of Police Ashish Sharma) ने बताया कि हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया. तीन वाहन इसकी चपेट में आए. जिनमे नुकसान हुआ, लेकिन तीनों के चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद होने के चलते में मंडी से कुल्लू जा रहे वाहनों को वाया कटौला भेजा गया, जबकि पंडोह के पास फंसे छोटे वाहनों को वाया गोहर भेजा गया. बड़े वाहनों को आगे जाने के लिए 14 घंटों का लंबा इंतजार करना पड़ा. जिला प्रशासन (district administration) लोगों से बरसात के इस मौसम में सावधानीपूर्वक चलने के साथ-साथ नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें :मात्र 45 मिनट में बाढ़ ने बदल दी लाहौल घाटी की तस्वीर, अभी लापता लोगों की तलाश जारी