ETV Bharat / city

14 घंटों बाद फिर पकड़ी चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ने रफ्तार, रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी आवाजाही - district administration

आखिरकार 14 घंटों के लंबे इंतजार के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बहाल हो गया. शुक्रवार रात से बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही बड़ी संख्या में वाहन भी फंसे रहे. चट्टानें और पत्थर गिरने के कारण इसकी जद में तीन वाहन आए, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

Chandigarh-Manali National Highway starts after 14 hours
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 10:53 PM IST

मंडी: लैंडस्लाइड की वजह से बंद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) शनिवार को 14 घंटों के बाद बहाल कर दिया गया. शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे सात मील के पास चट्टानें और पत्थर गिरने के कारण हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया था. मलबे की चपेट में जीप भी आ गई थी. जीप चालक ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इससे कुछ दूरी पर आज सुबह वापस पहाड़ी से पत्थर गिरे और उसकी चपेट में एक कार और स्कूटी आ गई. उसके बाद हाईवे को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. दोपहर बाद हाईवे को बहाल किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा (Additional Superintendent of Police Ashish Sharma) ने बताया कि हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया. तीन वाहन इसकी चपेट में आए. जिनमे नुकसान हुआ, लेकिन तीनों के चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं.

वीडियो

बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद होने के चलते में मंडी से कुल्लू जा रहे वाहनों को वाया कटौला भेजा गया, जबकि पंडोह के पास फंसे छोटे वाहनों को वाया गोहर भेजा गया. बड़े वाहनों को आगे जाने के लिए 14 घंटों का लंबा इंतजार करना पड़ा. जिला प्रशासन (district administration) लोगों से बरसात के इस मौसम में सावधानीपूर्वक चलने के साथ-साथ नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :मात्र 45 मिनट में बाढ़ ने बदल दी लाहौल घाटी की तस्वीर, अभी लापता लोगों की तलाश जारी

मंडी: लैंडस्लाइड की वजह से बंद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) शनिवार को 14 घंटों के बाद बहाल कर दिया गया. शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे सात मील के पास चट्टानें और पत्थर गिरने के कारण हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया था. मलबे की चपेट में जीप भी आ गई थी. जीप चालक ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इससे कुछ दूरी पर आज सुबह वापस पहाड़ी से पत्थर गिरे और उसकी चपेट में एक कार और स्कूटी आ गई. उसके बाद हाईवे को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. दोपहर बाद हाईवे को बहाल किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा (Additional Superintendent of Police Ashish Sharma) ने बताया कि हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया. तीन वाहन इसकी चपेट में आए. जिनमे नुकसान हुआ, लेकिन तीनों के चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं.

वीडियो

बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद होने के चलते में मंडी से कुल्लू जा रहे वाहनों को वाया कटौला भेजा गया, जबकि पंडोह के पास फंसे छोटे वाहनों को वाया गोहर भेजा गया. बड़े वाहनों को आगे जाने के लिए 14 घंटों का लंबा इंतजार करना पड़ा. जिला प्रशासन (district administration) लोगों से बरसात के इस मौसम में सावधानीपूर्वक चलने के साथ-साथ नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :मात्र 45 मिनट में बाढ़ ने बदल दी लाहौल घाटी की तस्वीर, अभी लापता लोगों की तलाश जारी

Last Updated : Jul 31, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.