ETV Bharat / city

करसोग से शलाणी के लिए बस सेवा शुरू, लोगों को मिला होली पर उपहार

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 4:14 PM IST

होली से पहले करसोग की जनता को बड़ा उपहार मिला है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने करसोग से शलाणी के लिए वीरवार से बस सेवा शुरू (Bus service started from Karsog to Shalani) कर दी है. स्थानीय जनता लंबे समय से बस चलाने के लिए संघर्ष कर रही थी. इस मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मुलाकात की थी. बस शाम पांच बजे करसोग से शलाणी के लिए चलेगी. यहां रात को रुकने के बाद सुबह 7.30 बजे करसोग के लिए रवाना होगी.

Bus service started from Karsog to Shalani
करसोग से शलाणी के लिए बस सेवा शुरू

करसोग: हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation Bus) ने करसोग से शलाणी के लिए वीरवार से बस सेवा शुरू (Bus service started from Karsog to Shalani) कर दी है. ऐसे में लोगों को होली के पर्व पर बड़ा उपहार मिला है. ये बस शाम पांच बजे करसोग से शलाणी के लिए चलेगी. यहां रात को रुकने के बाद सुबह 7.30 बजे करसोग के लिए रवाना होगी. ऐसे में इस बस सेवा से कर्मचारियों सहित स्कूल व कॉलेज के छात्रों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी.

यही नहीं शलाणी सहित शील, पंडोल, डोबा, बसौलटी, मशवाड़ा, गंधल छिउंड, जैस, भनौती, कांगर, लोहरली, फलिडी बगशाड, कमलपुर व झमरौडा आदि क्षेत्रों के किसानों को भी अपने कृषि उत्पाद चुराग सब्जी मंडी में पहुंचाना अब आसान हो जाएगा. करसोग से शलाणी के लिए बस वाया बगशाड होकर आएगी. ऐसे में कई गांव की हजारों की आबादी को सुविधा मिलेगी. क्षेत्र की जनता लंबे समय से बस सेवा शुरू करने के लिए संघर्ष कर रही थी.

इसके लिए लोगों ने विभिन्न मंचों के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचा रही थी. यहां तक कि बस सेवा के लिए शलाणी गांव से जनता का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिला था. करसोग शलाणी बस सेवा शुरू करने पर स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री सहित विधायक का आभार प्रकट किया है. लोगों का कहना है कि बस सेवा आरंभ होने से क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी.

क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रंहोत्रा का कहना है कि करसोग से शलाणी के लिए बस सेवा (Bus Service from Karsog to Shalani) शुरू हो गई है. ये बस करसोग से शलाणी के लिए पांच बजे चलेंगी. उन्होंने कहा कि बस का रात्री ठहराव शलाणी में होगा, सुबह 7.30 बजे बस वापस करसोग के लिए वापस लौटेगी.

ये भी पढ़ें: साहसिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय में दायर करेगी याचिका: गोविंद ठाकुर

करसोग: हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation Bus) ने करसोग से शलाणी के लिए वीरवार से बस सेवा शुरू (Bus service started from Karsog to Shalani) कर दी है. ऐसे में लोगों को होली के पर्व पर बड़ा उपहार मिला है. ये बस शाम पांच बजे करसोग से शलाणी के लिए चलेगी. यहां रात को रुकने के बाद सुबह 7.30 बजे करसोग के लिए रवाना होगी. ऐसे में इस बस सेवा से कर्मचारियों सहित स्कूल व कॉलेज के छात्रों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी.

यही नहीं शलाणी सहित शील, पंडोल, डोबा, बसौलटी, मशवाड़ा, गंधल छिउंड, जैस, भनौती, कांगर, लोहरली, फलिडी बगशाड, कमलपुर व झमरौडा आदि क्षेत्रों के किसानों को भी अपने कृषि उत्पाद चुराग सब्जी मंडी में पहुंचाना अब आसान हो जाएगा. करसोग से शलाणी के लिए बस वाया बगशाड होकर आएगी. ऐसे में कई गांव की हजारों की आबादी को सुविधा मिलेगी. क्षेत्र की जनता लंबे समय से बस सेवा शुरू करने के लिए संघर्ष कर रही थी.

इसके लिए लोगों ने विभिन्न मंचों के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचा रही थी. यहां तक कि बस सेवा के लिए शलाणी गांव से जनता का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिला था. करसोग शलाणी बस सेवा शुरू करने पर स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री सहित विधायक का आभार प्रकट किया है. लोगों का कहना है कि बस सेवा आरंभ होने से क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी.

क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रंहोत्रा का कहना है कि करसोग से शलाणी के लिए बस सेवा (Bus Service from Karsog to Shalani) शुरू हो गई है. ये बस करसोग से शलाणी के लिए पांच बजे चलेंगी. उन्होंने कहा कि बस का रात्री ठहराव शलाणी में होगा, सुबह 7.30 बजे बस वापस करसोग के लिए वापस लौटेगी.

ये भी पढ़ें: साहसिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय में दायर करेगी याचिका: गोविंद ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.