ETV Bharat / city

करसोग में किसान सभा का खंड स्तरीय सम्मेलन कल, न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित दूध के कम रेट मिलने पर होगी चर्चा

सोमवार को करसोग में आयोजित होने वाले किसान सभा के खंड स्तरीय सम्मेलन में फसलों के उचित दाम न मिलना और दूध कम रेट पर बिकना जैसी मुख्य समस्याओं के बारे में सोमवार को चर्चा की जाएगी. किसानों को मंडियों में फसलों का उचित मूल्य मिले, इसके लिए फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

Kisan Sabha tomorrow in karsog
किसान सभा का खंड स्तरीय सम्मेलन कल
author img

By

Published : May 8, 2022, 7:44 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में किसान फसलों के उचित दाम न मिलना और दूध कम रेट पर बिकना जैसी मुख्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसके अतिरिक्त तीन महीने से बारिश न होने से फसलें सूख कर बर्बाद हो गई हैं. किसानों को बीज खरीदने पर हुआ खर्च भी प्राप्त नहीं हुआ है. यही नहीं लंबे सूखे की वजह से स्टोन फ्रूट समेत सेब की फसल भी सूखे की चपेट में आ गई है. जिससे किसानों और बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई है. ऐसे में करसोग में आयोजित होने वाले किसान सभा के खंड स्तरीय सम्मेलन में इन सभी तरह की समस्याओं पर चर्चा होगी.

किसानों को मंडियों में फसलों का उचित मूल्य मिले, इसके लिए फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा. करसोग में किसानों से दूध पानी की बोतल से भी सस्ता खरीदा जा रहा है. कम मूल्य दिए जाने का विरोध करने पर किसानों को दूध बंद करने की धमकी दी जाती है. ऐसे में किसानों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के लिए जागरूक करने के साथ दूध के रेट में बढ़ोतरी को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा. करसोग में सूखे से बर्बाद हुई फसलों को लेकर भी चर्चा होगी. इस दौरान प्रदेश को सूखा ग्रस्त घोषित किए जाने को लेकर प्रताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा. ताकि किसानों को फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके.

पंचायत स्तर पर चलाया गया जागरूकता अभियान: करसोग में किसानों को हक दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें प्रदेश किसान सभा करसोग इकाई के पदाधिकारियों ने पंचायत स्तर पर जाकर किसानों को जागरूक किया. इस दौरान किसानों ने दूध का कम रेट मिलने की समस्या भी रखी. पशुपालकों का कहना था कि प्रदेश में भले ही महंगाई आसमान छू रही हो. इसमें पशु चारे सहित चोकर व फीड 20 से 30 फीसदी तक महंगी हो गई है, लेकिन इसके बावजूद किसानों का दूध आज भी पानी की बोतल से सस्ता बिक रहा है. ऐसे में भला कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी. हर स्तर पर शोषण होने से किसानों के सामने खेती व पशुपालन का धंधा छोड़ने तक का संकट पैदा हो गया है.

किसान सभा करसोग इकाई के सचिव किशोरी लाल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश किसान सभा करसोग इकाई का खंड स्तरीय सम्मेलन सोमवार को आयोजित होगा. जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसमें मुख्यतौर पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने सहित दूध के मूल्य में बढ़ोतरी और प्रदेश को सूखा ग्रस्त करने पर चर्चा होगी. इस बारे में प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भी भेजा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

करसोग: उपमंडल करसोग में किसान फसलों के उचित दाम न मिलना और दूध कम रेट पर बिकना जैसी मुख्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसके अतिरिक्त तीन महीने से बारिश न होने से फसलें सूख कर बर्बाद हो गई हैं. किसानों को बीज खरीदने पर हुआ खर्च भी प्राप्त नहीं हुआ है. यही नहीं लंबे सूखे की वजह से स्टोन फ्रूट समेत सेब की फसल भी सूखे की चपेट में आ गई है. जिससे किसानों और बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई है. ऐसे में करसोग में आयोजित होने वाले किसान सभा के खंड स्तरीय सम्मेलन में इन सभी तरह की समस्याओं पर चर्चा होगी.

किसानों को मंडियों में फसलों का उचित मूल्य मिले, इसके लिए फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा. करसोग में किसानों से दूध पानी की बोतल से भी सस्ता खरीदा जा रहा है. कम मूल्य दिए जाने का विरोध करने पर किसानों को दूध बंद करने की धमकी दी जाती है. ऐसे में किसानों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के लिए जागरूक करने के साथ दूध के रेट में बढ़ोतरी को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा. करसोग में सूखे से बर्बाद हुई फसलों को लेकर भी चर्चा होगी. इस दौरान प्रदेश को सूखा ग्रस्त घोषित किए जाने को लेकर प्रताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा. ताकि किसानों को फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके.

पंचायत स्तर पर चलाया गया जागरूकता अभियान: करसोग में किसानों को हक दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें प्रदेश किसान सभा करसोग इकाई के पदाधिकारियों ने पंचायत स्तर पर जाकर किसानों को जागरूक किया. इस दौरान किसानों ने दूध का कम रेट मिलने की समस्या भी रखी. पशुपालकों का कहना था कि प्रदेश में भले ही महंगाई आसमान छू रही हो. इसमें पशु चारे सहित चोकर व फीड 20 से 30 फीसदी तक महंगी हो गई है, लेकिन इसके बावजूद किसानों का दूध आज भी पानी की बोतल से सस्ता बिक रहा है. ऐसे में भला कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी. हर स्तर पर शोषण होने से किसानों के सामने खेती व पशुपालन का धंधा छोड़ने तक का संकट पैदा हो गया है.

किसान सभा करसोग इकाई के सचिव किशोरी लाल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश किसान सभा करसोग इकाई का खंड स्तरीय सम्मेलन सोमवार को आयोजित होगा. जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसमें मुख्यतौर पर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने सहित दूध के मूल्य में बढ़ोतरी और प्रदेश को सूखा ग्रस्त करने पर चर्चा होगी. इस बारे में प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भी भेजा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.