धर्मपुर/मंडी: मंडल भाजपा अध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के विधायकों का पुतला जलाया. साथ ही कांग्रेस विधायकों के चुनाव लड़ने पर आजीवन रोक लगाने की मांग उठाई है.
कांग्रेस कर रही घटिया राजनीति
मंडलाध्यक्ष पूर्ण चंद ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर जो हुआ बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है. कांग्रेस के पास अब कुछ भी बोलने को नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग उठाई कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि दूसरी बार कोई भी ऐसी हरकत ना करें.
आगामी चुनाव में जनता देगी जवाब
पूर्ण चंद ने कहा कि देश की जनता ने पहले ही इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है और अब प्रदेश में आने वाले चुनाव में भी जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि ये लोग विधानसभा के अंदर बहस करते और अपनी बात रखते, लेकिन उन्होंने विधानसभा के बाहर जो भी किया वो प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना है.
राज्यपाल का पद एक संवैधानिक पद
मंडलाध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल का पद एक संवैधानिक पद होता है. इस तरह की घटना के लिए कांग्रेस के नेताओं को माफ नहीं किया जा सकता है. इस मौके पर मंडल महामंत्री प्रताप सकलानी, पंचायत समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पटरी पर लौट रही लाइफ लाइन की अर्थव्यवस्था, HRTC नाहन डिपो की ढाई महीनों में करोड़ों की कमाई