मंडी: आने वाले विधानसभा चुनावों में जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा. चुनावों में 70 प्लस के ऊपर के नेताओं को टिकेट मिलेगा या नहीं यह हाईकमान को तय करना है. यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (himachal BJP President Suresh Kashyap) ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा टिकट आवंटन के लिए कौन सा फॉर्मूला अडॉप्ट किया जाएगा, यह शिर्ष नेतृत्व को तय करना है. पार्टी के द्वारा सर्वे के आधार पर जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट (Suresh Kashyap on ticket distribution) दिया जाएगा.
सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी के पड्डल मैदान में एक लाख युवाओं को संबोधित करने जा रहे हैं. इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री किसी मोर्चा की रैली (BJP Rally in Mandi) को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि युवा विजय संकल्प रैली के दौरान पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता जुटेंगे. सुरेश कश्यप ने कहा कि इस रैली में हर बूथ से 20 कार्यकर्ता जिनकी आयु 40 वर्ष तक है वह भाग लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल से विशेष लगाव रखते हैं. यही कारण है कि एक साल के भीतर प्रधानमंत्री (PM Modi Rally in Mandi) का यह दूसरा दौरा है.
वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. चुनावों के मद्देनजर आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) सहित अन्य राष्ट्रीय भी हिमाचल आने वाले वाले हैं. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में रिवाज बदला है. आने वाले चुनावों में हिमाचल में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार (BJP Mission Repeat in Himachal) बनेगी. इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक राकेश जम्वाल, मंडी जिला संगठन मंत्री रणवीर ठाकुर, सुंदरनगर जिला संगठन मंत्री दिलीप ठाकुर सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हाटी समुदाय को मिलेगा अनुसूचित जनजाति का दर्जा, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी