ETV Bharat / city

ग्राम सभा की बैठक को नजरअंदाज करना प्रधान को पड़ा महंगा, 3 वार्ड सदस्यों सहित मिला नोटिस - KARSOG LATEST NEWS

मंडी के विकासखंड करसोग में 2 अक्टूबर को हुई ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत थाच थर्मी के प्रधान सहित 3 वार्ड सदस्य अनुपस्थित थे. जिनपर कार्रवाई करते हुए बीडीओ ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया (BDO issued notice to Pradhan and ward members) है और सात दिनों में इसका जवाब मांगा है.

BDO issued notice to Pradhan and ward members.
थाच थर्मी प्रधान समेत 3 वार्ड सदस्यों को नोटिस जारी.
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 2:35 PM IST

मंडी/करसोग: जिला मंडी के विकासखंड करसोग में ग्राम सभा की बैठक को हल्के में लेना जनप्रतिनिधियों को महंगा पड़ गया है. यहां विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत थाच थर्मी के प्रधान सहित 3 वार्ड सदस्यों को ग्राम सभा की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया (BDO issued notice to Pradhan and ward members) है. जिसका जवाब सात दिनों में मांगा गया है. विकासखंड करसोग की 34 पंचायतों में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की गई थी.

बैठक की सूचना पहले ही पंचायतों को दी गई थी, लेकिन ग्राम पंचायत थाच थर्मी में आयोजित हुई बैठक में प्रधान सहित जौंग, थनाली-2 व थाच वार्ड के सदस्य उपस्थित नहीं हुए. जिसकी शिकायत ममलेश्वर महादेव युवक मंडल थाच थर्मी के प्रधान युवराज ठाकुर ने बीडीओ करसोग से की. बीडीओ ने शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पंचायत प्रधान सहित तीन वार्ड सदस्यों को कारण बताओं नोटिस जारी किया ,जिसमें जनप्रतिनिधियों से 7 दिनों में जवाब मांगा गया (Notice to Pradhan and Ward members in Karsog) है.

बैठक में उपस्थित न होने की सूचना देना जरूरी: ग्राम सभा की बैठकों में उपस्थित रहना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है. इसके बाद भी अगर किन्हीं कारणों से जनप्रतिनिधि बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते हैं तो नियमानुसार इसकी सूचना पहले देना जरूरी है, ताकि ग्राम सभा की बैठक के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके, लेकिन ग्राम पंचायत थाच थर्मी में आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठक में नियमों की पालना नहीं हुई. जिस पर पंचायत प्रधान समेत तीन वार्ड सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. इसके अतिरिक्त बीडीओ कार्यालय से सभी को भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी गई है.

कार्रवाई किए जाने पर बीडीओ का जताया आभार: ममलेश्वर महादेव युवक मंडल थाच थर्मी (Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal) के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि ग्राम पंचायत थाच थर्मी में 2 अक्टूबर को आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठक में प्रधान समेत तीन वार्ड सदस्य उपस्थित नहीं थे. जिसकी शिकायत बीडीओ से की गई थी. उन्होंने कार्रवाई किए जाने पर बीडीओ का आभार प्रकट किया है. बीडीओ करसोग अमित कल्थाईक का कहना है कि ग्राम पंचायत थाच थर्मी से प्रधान सहित तीन वार्ड सदस्यों की बैठक में अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली थी. जिस पर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: करसोग में फूड सेफ्टी ऑफिसर की छापेमारी, भरे दूध, दही और मिठाइयों के सैंपल

मंडी/करसोग: जिला मंडी के विकासखंड करसोग में ग्राम सभा की बैठक को हल्के में लेना जनप्रतिनिधियों को महंगा पड़ गया है. यहां विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत थाच थर्मी के प्रधान सहित 3 वार्ड सदस्यों को ग्राम सभा की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया (BDO issued notice to Pradhan and ward members) है. जिसका जवाब सात दिनों में मांगा गया है. विकासखंड करसोग की 34 पंचायतों में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की गई थी.

बैठक की सूचना पहले ही पंचायतों को दी गई थी, लेकिन ग्राम पंचायत थाच थर्मी में आयोजित हुई बैठक में प्रधान सहित जौंग, थनाली-2 व थाच वार्ड के सदस्य उपस्थित नहीं हुए. जिसकी शिकायत ममलेश्वर महादेव युवक मंडल थाच थर्मी के प्रधान युवराज ठाकुर ने बीडीओ करसोग से की. बीडीओ ने शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पंचायत प्रधान सहित तीन वार्ड सदस्यों को कारण बताओं नोटिस जारी किया ,जिसमें जनप्रतिनिधियों से 7 दिनों में जवाब मांगा गया (Notice to Pradhan and Ward members in Karsog) है.

बैठक में उपस्थित न होने की सूचना देना जरूरी: ग्राम सभा की बैठकों में उपस्थित रहना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है. इसके बाद भी अगर किन्हीं कारणों से जनप्रतिनिधि बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते हैं तो नियमानुसार इसकी सूचना पहले देना जरूरी है, ताकि ग्राम सभा की बैठक के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके, लेकिन ग्राम पंचायत थाच थर्मी में आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठक में नियमों की पालना नहीं हुई. जिस पर पंचायत प्रधान समेत तीन वार्ड सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. इसके अतिरिक्त बीडीओ कार्यालय से सभी को भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी गई है.

कार्रवाई किए जाने पर बीडीओ का जताया आभार: ममलेश्वर महादेव युवक मंडल थाच थर्मी (Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal) के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि ग्राम पंचायत थाच थर्मी में 2 अक्टूबर को आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठक में प्रधान समेत तीन वार्ड सदस्य उपस्थित नहीं थे. जिसकी शिकायत बीडीओ से की गई थी. उन्होंने कार्रवाई किए जाने पर बीडीओ का आभार प्रकट किया है. बीडीओ करसोग अमित कल्थाईक का कहना है कि ग्राम पंचायत थाच थर्मी से प्रधान सहित तीन वार्ड सदस्यों की बैठक में अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली थी. जिस पर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: करसोग में फूड सेफ्टी ऑफिसर की छापेमारी, भरे दूध, दही और मिठाइयों के सैंपल

Last Updated : Oct 7, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.