धर्मपुर/मंडीः बीडीओ कार्यालय धर्मपुर में कार्यरत कर्मचारी के हमीरपुर करोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने पर जानकारी देते हुए बीडीओ धर्मपुर सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि जोगिन्द्रनगर में होम क्वारंटाइन किए गए छह लोगों में से एक व्यक्ति उनके कार्यालय में कार्यरत है.
वह 18 मार्च को अपने रिश्तेदार के घर समारोह में शामिल होने गया था और 20 मार्च को वापस लौटा था, लेकिन ऑफिस में उसकी तबियत खराब होने के चलते उसे फिर छुट्टी दे दी गई थी.
इसके बाद 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लग गया था और कर्मचारी घर पर ही रूक गया. इसके के बाद लॉकडाउन और कर्फ्यू की घोषणा के बाद कर्मचारी कार्यालय नहीं आया है. ऐसे में अन्य कर्मचारी उसके संपर्क में नहीं आए हैं.
बीडीओ धर्मपुर ने बताया कि 18 मार्च को अपने रिश्तेदार के घर गया जबकि कई जगह 18 और 19 अप्रैल बताया जा रहा है, जो कि गलत है. उन्होंने बताया कि 20 मार्च के बाद से कर्मचारी कार्यालय नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- इन कार्यों के लिए लॉकडाउन में मिलेगी छूट, DC बिलासपुर ने दी जानकारी