ETV Bharat / city

बाड़ी गुमाणु सड़क बंद होने से ग्रामीण परेशान, बरसात के कारण ढह गया डंगा - बाड़ी गुमाणु सड़क बंद

मंडी जिले में इस वर्ष हुई भारी बरसात के कारण कई स्थानों पर सड़कें प्रभावित रहीं और अभी भी कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है. कुछ ऐसी ही परेशानियां मंडी शहर के साथ लगती बाड़ी गुमाणु पंचायत व इसके आस पास के लोगों को भी झेलनी पड़ (Bari Gumanu road closed due to landslide) रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बाड़ी गुमाणु सड़क
बाड़ी गुमाणु सड़क
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:34 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में इस वर्ष हुई भारी बरसात (Heavy rainfall in Mandi) के कारण कई स्थानों पर सड़कें प्रभावित रहीं और अभी भी कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है. कुछ ऐसी ही परेशानियां मंडी शहर के साथ लगती बाड़ी गुमाणु पंचायत व इसके आस पास के लोगों को भी झेलनी पड़ (Bari Gumanu road closed due to landslide) रही है. यहां पर आलम यह है कि यहां पर सुबह से शाम तक स्कूली बच्चों, कामकाजी लोगों व आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार बाड़ी गुमाणु में सड़क पर मलबा आने व डंगा ढह जाने की वजह से यहां पर गाड़ियों की आवाजाही तो बंद है ही, लेकिन पैदल चलने वालों के लिए भी यहां पर बहुत खतरा है.

स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर विभाग केवल मिट्टी डालने और मिट्टी हटाने तक के ही कार्य में लगा है. जबकि कई दिनों से लोग यातायात की सुविधा से महरूम हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन से जनता की समस्या का जल्द हल करने की मांग उठाई है. वहीं बाड़ी गुमाणु के पूर्व में प्रधान रहे लाभ सिंह ने भी इस समस्या के लिए सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मंडी से सीएम हैं जिनके पास 14 से अधिक विभाग है. लेकिन फिर भी उनके गृह जिला में लोग त्रस्त हैं.

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एस के धीमान ने बताया कि भारी बारिश के कारण विभाग को लगभग 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसमें से ज्यादातर सड़कों को दुरुस्त कर दिया गया है. लेकिन बाड़ी गुमाणु, सांडापतन कोटल और लोट खजरौण सड़क अभी भी बंद है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग ने 2 सितंबर को टेंडर निकाल दिए हैं और बजट का प्रावधान होते ही इन सड़कों को भी आने वाले समय में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कोटशेरा में SFI और ABVP के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में कई छात्र घायल

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में इस वर्ष हुई भारी बरसात (Heavy rainfall in Mandi) के कारण कई स्थानों पर सड़कें प्रभावित रहीं और अभी भी कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है. कुछ ऐसी ही परेशानियां मंडी शहर के साथ लगती बाड़ी गुमाणु पंचायत व इसके आस पास के लोगों को भी झेलनी पड़ (Bari Gumanu road closed due to landslide) रही है. यहां पर आलम यह है कि यहां पर सुबह से शाम तक स्कूली बच्चों, कामकाजी लोगों व आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार बाड़ी गुमाणु में सड़क पर मलबा आने व डंगा ढह जाने की वजह से यहां पर गाड़ियों की आवाजाही तो बंद है ही, लेकिन पैदल चलने वालों के लिए भी यहां पर बहुत खतरा है.

स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर विभाग केवल मिट्टी डालने और मिट्टी हटाने तक के ही कार्य में लगा है. जबकि कई दिनों से लोग यातायात की सुविधा से महरूम हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन से जनता की समस्या का जल्द हल करने की मांग उठाई है. वहीं बाड़ी गुमाणु के पूर्व में प्रधान रहे लाभ सिंह ने भी इस समस्या के लिए सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मंडी से सीएम हैं जिनके पास 14 से अधिक विभाग है. लेकिन फिर भी उनके गृह जिला में लोग त्रस्त हैं.

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एस के धीमान ने बताया कि भारी बारिश के कारण विभाग को लगभग 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसमें से ज्यादातर सड़कों को दुरुस्त कर दिया गया है. लेकिन बाड़ी गुमाणु, सांडापतन कोटल और लोट खजरौण सड़क अभी भी बंद है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग ने 2 सितंबर को टेंडर निकाल दिए हैं और बजट का प्रावधान होते ही इन सड़कों को भी आने वाले समय में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कोटशेरा में SFI और ABVP के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में कई छात्र घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.