मंडी: मंडी जिला की बल्ह घाटी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर कंसा चौक में बल्ह विकास मंच के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बल्ह विकास मंच के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और प्रबुद्ध लोगों ने भाग लेकर प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर चर्चा की.
बैठक में बल्ह विकास मंच के अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने बताया कि गुरुवार को देश विरोधी तत्वों के आह्वान पर प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर किए गए मानव श्रृंखला विरोधी ढोंग में कुल 9 स्थानों पर 5 से 10 आदमी ही एकत्रित हो पाए, जिनकी संख्या कुल मिलाकर 100 से भी कम रही. इससे नेताओं को समझ जाना चाहिए कि अत्यधिक जनता एयरपोर्ट को सरकार की ओर से चिन्हित स्थान पर बनाने के पक्ष में है.
सुरेश वर्मा ने कहा कि विरोधी तत्व देश में विकास को रोक सुनियोजित रणनीति के तहत काम कर रहे हैं और स्थानीय गरीबों तथा सरकारी भूमि पर कब्जे जमाए हुए लोगों को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं. इसके बावजूद लोगों के न से कम संख्या होने के चलते 8-10 साल के बच्चों को टॉफी-चॉकलेट देकर खड़ा कर दिया गया, जो बेहद ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि बल्ह विकास मंच इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है.
विकास मंच के अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को याद होना चाहिए कि यह वही नेता हैं, जिन्होंने जनता को गुमराह करके नेरचौक मेडिकल कॉलेज, आईआईटी कमांद और फोरलेन बनाने का भी विरोध किया था. ये लोग देश में हर जगह विकास की गति को रोकने का प्रयास करते हैं, जो देशद्रोह कहलाता है. यह नेता अब बल्ह में एयरपोर्ट न बनने देने के तहत काम कर लोगों को गुमराह कर अपने आकाओं के हित साधने में लगे हुए हैं.
बल्ह विकास मंच के अध्यक्ष ने कहा कि यह नेता स्थानीय किसानों को यह कहकर बहका रहे है कि सरकार प्रति बीघा भूमि का सिर्फ 1 लाख 60 हजार रुपये रेट देगी, जो झूठ है. उन्होंने पूछा है कि अगर इन कथित नेताओं के पास ऐसा कोई प्रमाण है तो वह जनता के सामने पेश करें. बल्ह विकास मंच का मानना है कि जब भी सरकार इस तरह का कोई प्रोजेक्ट तैयार करती है तो लोगों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रभावितों को उचित मुआवजा और उन्हें विस्थापित करने का प्रबंध करती है.
केंद्र सरकार इस एयरपोर्ट का निर्माण राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कर रही है, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देश और जनता हित को सर्वोच्च रखते हुए कदम बढ़ा रहे हैं. वहीं, एयरपोर्ट के समर्थन में करीब डेढ़ वर्ष पहले एयरपोर्ट निर्माण की जद में आने वाले 70 प्रतिशत लोग अपनी अपनी भूमि के कागजात मुख्यमंत्री को सौंप चुके हैं.
सभी पंचायतों की ओर से ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिए गए हैं, साथ ही नगर परिषद नेरचौक के पार्षदों, महिला मंडल, युवक मंडल व अन्य संगठनों ने एयरपोर्ट बनाने का समर्थन किया है. वहीं, नाचन विधायक विनोद कुमार और बल्ह के विधायक इंद्र गांधी भी मुख्यमंत्री के साथ इस संदर्भ में चर्चा कर चुके हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री आश्वासन दे चुके हैं कि जनता के हितों को सर्वोपरी रखकर ही एयरपोर्ट निर्माण का किया जा रहा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि देश के विकास में अड़चनें डालने वाले चंद लोगों के बहकावे में न आकर देश और प्रदेश के विकास में सहयोग प्रदान करें.
ये भी पढ़ें: मंडियों में हाथों हाथ बिक रही सेब की नई किस्में, बागवान हो रहे मालामाल