सुंदरनगर : विश्वभर में फैली कोरोना माहामारी के चलते लोग संकट के दौर से गुजर रहे हैं, तो कई लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना का कोई खौफ नहीं है. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सामने आया है.
जहां जिला की बल्ह घाटी में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि वीरवार को बल्ह पुलिस टीम ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर,19 टिप्पर और 4 एल एंड टी मशीनों के चालान किए गए हैं.
साथ ही उलंघनकर्ताओं से 3 लाख रुपए जुर्माना भी वसूला गया. राजेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने 2 माईनिंग एक्ट के अंतर्गत मामले भी दर्ज किए हैं. अभी तक पुलिस ने कुल 29 मामले दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.