ETV Bharat / city

मंडी में यह कैसा विकास: 8 साल बाद भी पक्की नहीं हुई सड़क, मरीज को चादर में डाल पहुंचाया जा रहा अस्पताल - mandi local news

8 साल पहले बना गहरू संपर्क मार्ग अभी तक पक्का तो नहीं पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 8 वर्ष पहले इस संपर्क मार्ग का निर्माण किया गया था. जिसके बाद सरकार (Bad condition of Gahru contact road) और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से कच्ची सड़क आज दिन तक पक्की नहीं हो पाई है.

Bad condition of Gahru contact road
गहरू संपर्क मार्ग की खस्ताहाल
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 9:58 PM IST

मंडी: प्रदेश में आज भी ऐसे गांव देखने को मिल जाएंगे जो आज भी सड़क सुविधा से महरूम हैं. अगर जैसे-तैसे इन गांव में सड़क पहुंच भी गई है तो सरकार और विभाग की लेटलतीफी के चलते सड़क पक्की नहीं हो पाती है. बात जोगिंदरनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोपडी कलैहडू की (Gram Panchayat Ropri Kalaihadu) हो रही है. यहां पर 8 साल पहले बना गहरू संपर्क मार्ग अभी (Bad condition of Gahru contact road) तक पक्का तो नहीं पाया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क के बीच गड्ढे खोदने का काम जरूर कर रहा है. अब यह गड्ढे इन दिनों यहां के बाशिंदों के लिए मुसीबत का कारण बने हुए हैं. बता दें कि गहरू संपर्क मार्ग में लोक निर्माण विभाग ने कुछ दिन पहले एक गड्ढा खोदा है और अब इसे भरने के लिए विभाग के पास सीमेंट मौजूद नहीं है.

सड़क के बीच गड्ढा होने के कारण अब यहां से कोई (Bad condition of Gahru contact road) भी गाड़ी नहीं गुजर रही है. जिससे यहां के बाशिंदों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव से मुख्य सड़क की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है और आलम यह है कि अब बीमार लोगों को चादर का झूला बना कर उठाना पड़ रहा है. रविवार दोपहर बाद भी जब गांव गहरू में 70 वर्षीय हरीमल परमार की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें डंडों के सहारे चादर का झूला बना कर मुख्य सड़क तक लाया गया, जिसकी वीडियो भी ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

गहरू संपर्क मार्ग की खस्ताहाल

ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 8 वर्ष पहले इस संपर्क मार्ग का निर्माण किया गया था. जिसके बाद सरकार और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से कच्ची सड़क आज दिन तक पक्की नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के बीच गड्ढा होने की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह (Lack of road facility in Mandi) से ठप हो गई है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक प्रकाश राणा और विभाग से इस संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है.

वहीं, जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग उप मंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत संपर्क मार्ग की सोलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीमेंट ना होने की वजह से कार्य रुका हुआ है और जल्द ही गड्ढे को भरकर सड़क को पक्का कर दिया जाएगा.

मंडी: प्रदेश में आज भी ऐसे गांव देखने को मिल जाएंगे जो आज भी सड़क सुविधा से महरूम हैं. अगर जैसे-तैसे इन गांव में सड़क पहुंच भी गई है तो सरकार और विभाग की लेटलतीफी के चलते सड़क पक्की नहीं हो पाती है. बात जोगिंदरनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोपडी कलैहडू की (Gram Panchayat Ropri Kalaihadu) हो रही है. यहां पर 8 साल पहले बना गहरू संपर्क मार्ग अभी (Bad condition of Gahru contact road) तक पक्का तो नहीं पाया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क के बीच गड्ढे खोदने का काम जरूर कर रहा है. अब यह गड्ढे इन दिनों यहां के बाशिंदों के लिए मुसीबत का कारण बने हुए हैं. बता दें कि गहरू संपर्क मार्ग में लोक निर्माण विभाग ने कुछ दिन पहले एक गड्ढा खोदा है और अब इसे भरने के लिए विभाग के पास सीमेंट मौजूद नहीं है.

सड़क के बीच गड्ढा होने के कारण अब यहां से कोई (Bad condition of Gahru contact road) भी गाड़ी नहीं गुजर रही है. जिससे यहां के बाशिंदों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव से मुख्य सड़क की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है और आलम यह है कि अब बीमार लोगों को चादर का झूला बना कर उठाना पड़ रहा है. रविवार दोपहर बाद भी जब गांव गहरू में 70 वर्षीय हरीमल परमार की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें डंडों के सहारे चादर का झूला बना कर मुख्य सड़क तक लाया गया, जिसकी वीडियो भी ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

गहरू संपर्क मार्ग की खस्ताहाल

ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 8 वर्ष पहले इस संपर्क मार्ग का निर्माण किया गया था. जिसके बाद सरकार और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से कच्ची सड़क आज दिन तक पक्की नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के बीच गड्ढा होने की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह (Lack of road facility in Mandi) से ठप हो गई है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक प्रकाश राणा और विभाग से इस संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है.

वहीं, जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग उप मंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत संपर्क मार्ग की सोलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीमेंट ना होने की वजह से कार्य रुका हुआ है और जल्द ही गड्ढे को भरकर सड़क को पक्का कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.