सुजानपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में राष्ट्रीय कृत बैंक की एक शाखा के एटीएम से चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया मनोरंजन बैंक वाला नोट उपभोक्ता का निकला है. एटीएम में सुजानपुर शहर के व्यापारी धर्म सिंह ने आठ हजार रुपये निकलवाए.
इस दौरान एटीएम से निकाले गए नोट 500 रुपये के थे. धर्म सिंह ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार को कैश निकलवाने गया था जिसकी तमाम जानकारी बैंक एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है. उस दौरान उसने आठ हजार रूपये निकलवाये और उसने एटीएम के अंदर ही पैसों की गिनती की है. यह सारी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है. व्यक्ति ने इस दौरान पाया कि आठ हजार की राशि वाले नोटों में 500 का एक नोट जिस पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया मनोरंजन बैंक लिखा है.
हैरानी की बात यह है कि एक तरफ बैंक प्रबंधन इस बात के दावे करता है कि उनकी मशीनें अत्याधुनिक तरीके की लगी है जिसमें नकली नोट ना तो आ सकता है और ना ही मशीन से बाहर निकल सकता है. वहीं, उपभोक्ता ने दावे के साथ कहा है कि नकली नोट उन्हें बैंक एटीएम मशीन में निकला है और उपभोक्ता ने यह भी कहा है कि जब वह इस बात को लेकर राष्ट्र कृत बैंक की शाखा में गया तो वहां पर उन्हें यह सुनने को मिला कि इस एटीएम से हमारा कोई लेना देना नहीं है.
उपभोक्ता धर्म सिंह ने कहा कि बैंक प्रबंधन ने उन्हें कहा कि यह हमीरपुर शाखा के अंतर्गत आता है. इसकी शिकायत हमीरपुर शाखा में की जाएगी. वहीं, संबंधित विषय को लेकर राष्ट्रीय कृत बैंक शाखा के हमीरपुर प्रभारी ने इस बात को मानने से मना कर दिया और उल्टा उपभोक्ता से फोन पर ही उलझ पड़ा. वहीं, उपभोक्ता ने सुजानपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- NSUI के साथ मिलकर HPU में विक्रमादित्य सिंह ने किया प्रर्दशन, VC से की मुलाकात