मंडी: नेशनल हाईवे-154, मंडी-पठानकोट पर उरला के पास सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यहां सेना का एक ट्रक सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर नीचे गहरी ढांक में जा गिरा. हादसे में तीन जवान घायल हुए हैं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेना के चार जवान पंडोह से पठानकोट जा रहे थे, तभी उरला के पास छोटी गाड़ी को पास देते वक्त गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई.
![Army car collapsed on NH-154 in Mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8501924_mandi.jpeg)
हादसे में तीन सेना के जवान घायल हो गए हैं. घायलों की पहचान राहुल विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, अखिल कुमार के रुप में हुई है. वहीं, घटना के पता चलते ही घरनेड गांव के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घायलों में से एक जवान को गहरी चोटें आई हैं, जबकि दो जवानों को हल्की चोटें आई हैं.
एसडीएम पधर, शिव मोहन सिंह सैनी और डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी को हादसे का पता चलते ही उन्होंने घटना स्थल पर जाकर जायजा लिया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी सैनिकों को आर्मी अस्पताल पालमपुर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर कुल्लू पुलिस का शिकंजा, आरोपियों से डेढ़ किलो चरस बरामद