ETV Bharat / city

प्रदेश के युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका, 6 से 14 अक्टूबर तक भर्ती - govt jobs in army

मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पिति के युवाओं को सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. भर्ती सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए होगी.

Army recruitment in himachal
भारतीय सेना में भर्ती
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 10:50 AM IST

मंडी: भारतीय थल सेना द्वारा मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति के युवाओं को सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक कर्नल एम.राजाराजन ने बताया कि यह भर्ती 06 से 14 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित की जाएगी.

कर्नल एम.राजाराजन ने बताया कि भर्ती सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए होगी.

इच्छुक युवा भर्ती के लिए अपना पंजीकरण 20 सितंबर 2020 तक भारतीय थल सेना की अधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in/ पर ऑनलाइन कर सकते हैं.

कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि यदि कोरोना महामारी के कारण यह भर्ती कुछ दिनों या महीनों के लिए स्थगित की जाती है तो जब भी इस भर्ती का आयोजन होगा तो उसके लिए पुनः पंजीकरण नहीं किया जाएगा. जिन अभ्यार्थियों ने 20 सितम्बर तक अपना पंजीकरण करवाया होगा, उन्हें ही इस भर्ती में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.

कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे न दे. दलाल केवल आपको गुमराह कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड और पारदर्शी है. इस प्रक्रिया में दलाल कुछ नहीं कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जाली प्रमाण पत्र लेकर आने वाले उम्मीदवारों को पुलिस को सौंप दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उम्मीदवारों का शारीरिक शक्तिवर्धक दवाओं के सेवन का दौड़ के बाद परीक्षण भी किया जाएगा और पकड़े जाने पर ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्ध कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए किया जा रहा टास्क फोर्स का गठन, मांगे गए हैं सुझाव'

मंडी: भारतीय थल सेना द्वारा मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति के युवाओं को सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक कर्नल एम.राजाराजन ने बताया कि यह भर्ती 06 से 14 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित की जाएगी.

कर्नल एम.राजाराजन ने बताया कि भर्ती सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए होगी.

इच्छुक युवा भर्ती के लिए अपना पंजीकरण 20 सितंबर 2020 तक भारतीय थल सेना की अधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in/ पर ऑनलाइन कर सकते हैं.

कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि यदि कोरोना महामारी के कारण यह भर्ती कुछ दिनों या महीनों के लिए स्थगित की जाती है तो जब भी इस भर्ती का आयोजन होगा तो उसके लिए पुनः पंजीकरण नहीं किया जाएगा. जिन अभ्यार्थियों ने 20 सितम्बर तक अपना पंजीकरण करवाया होगा, उन्हें ही इस भर्ती में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.

कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे न दे. दलाल केवल आपको गुमराह कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड और पारदर्शी है. इस प्रक्रिया में दलाल कुछ नहीं कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जाली प्रमाण पत्र लेकर आने वाले उम्मीदवारों को पुलिस को सौंप दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उम्मीदवारों का शारीरिक शक्तिवर्धक दवाओं के सेवन का दौड़ के बाद परीक्षण भी किया जाएगा और पकड़े जाने पर ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्ध कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए किया जा रहा टास्क फोर्स का गठन, मांगे गए हैं सुझाव'

Last Updated : Aug 30, 2020, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.