सरकाघाट: बलद्वाड़ा तहसील के गांव खनोट के सैनिक कुलदीप कुमार पुत्र अमरनाथ की 6 अक्टूबर को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वह अरुणाचल में सेना की 24 ग्रेनेडियर में तैनात थे.
सेना के जवान कुलदीप कुमार का शुक्रवार को उनके गांव के श्मशानघाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस बात की पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की. जानकारी के अनुसार डयूटी पर ही कुलदीप कुमार को अचानक अटैक हुआ और इनकी मौत हो गई. खबर मिलते ही परिजनों और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.
कुलदीप कुमार का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो चारों तरफ चीख पुकार मच गई. सैनिक कुलदीप कुमार की आयु 37 साल थी. इनकी दो बेटियां हैं, एक बेटी दूसरी कक्षा व एक पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. सभी परिजन और रिश्तेदारों जवान के लिए आंसू बहाते दिखे.
सैनिक कुलदीप कुमार की शव यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और जवानों की एक टुकड़ी ने इनको सलामी दी. इस अवसर पर सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह, बलद्वाड़ा पंचायत के प्रधान सूरत राम राष्ट्रीय किसान संगठन तहसील बलद्बाड़ा के प्रधान प्रकाश चंद शर्मा और कई गणमान्य लोग मौजूद थे.