सुंदरनगर: जिला मंडी में सुंदरनगर के महादेव में पूर्व सैनिक लीग सुंदरनगर ने 72वां थल सेना दिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर लीग के अध्यक्ष सूबेदार मेजर बेली राम ने समारोह की अध्यक्षता की और शहीदों को याद किया.
इस अवसर पर लीग महासचिव सेवानिवृत्त नायब सूबेदार लेखराम ने कहा कि इस दिवस को दिल्ली के जंतर मंतर में अमर ज्योति के समक्ष वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. इसके साथ ही एक भव्य परेड का भी आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को केंद्र सरकार की दोगली नीति के प्रति गहरा मलाल है कि केंद्र की मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर पूर्व सैनिकों के साथ छल किया है.
सूबेदार मेजर बेली राम ने कहा कि केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर पूर्व सैनिकों को एक इंक्रीमेंट प्रदान की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले पर जल्द ही वन रैंक वन पेंशन की विसंगति को दूर करके पूर्व सैनिकों की समस्या हल करे. पूर्व सैनिकों को भी मिलिट्री भत्ता एक समान प्रदान करवाया जाए. वर्तमान में मिलिट्री भत्ते में भी भारी विसंगति है. इस अवसर पर लीग के सभी सदस्यों ने वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और उनके देश के प्रति किए गए बलिदान को याद किया.
ये भी पढ़ें: तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, लोगों को हो सकती है भारी परेशानी