ETV Bharat / city

मंडी में प्रकृति ने बरपाया कहर, सेब के पौधों को हुआ भारी नुकसान

मंडी के करसोग क्षेत्र में तूफान से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अगर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो इससे सेब के साइज पर भी असर पड़ सकता है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 12:43 AM IST

मंडी: लंबे सूखे से परेशान बागवानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश न होने के कारण इस बार पहले ही जून में सेब की फसल सामान्य से ज्यादा ड्रॉप हो चुकी है और बाकी की कसर अब हल्की बौछारों के साथ तेज तूफान ने पूरी कर दी है.

बता दें कि बुधवार को तेज बारिश और तेज हवाओं से सरत्योला पंचायत में सेब से लदे पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया है. इसके अलावा करसोग के कई क्षेत्रों में भी तूफान से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अगर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो इससे सेब के साइज पर भी असर पड़ सकता है.

भारी तूफान से सेब की फसल को हुआ भारी नुकसान

सरत्योला पंचायत के पुष्पराज ने बताया कि तूफान आने से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि तूफान के कारण सेब की फसल भी काफी झड़ चुकी है.

मंडी: लंबे सूखे से परेशान बागवानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश न होने के कारण इस बार पहले ही जून में सेब की फसल सामान्य से ज्यादा ड्रॉप हो चुकी है और बाकी की कसर अब हल्की बौछारों के साथ तेज तूफान ने पूरी कर दी है.

बता दें कि बुधवार को तेज बारिश और तेज हवाओं से सरत्योला पंचायत में सेब से लदे पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया है. इसके अलावा करसोग के कई क्षेत्रों में भी तूफान से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अगर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो इससे सेब के साइज पर भी असर पड़ सकता है.

भारी तूफान से सेब की फसल को हुआ भारी नुकसान

सरत्योला पंचायत के पुष्पराज ने बताया कि तूफान आने से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि तूफान के कारण सेब की फसल भी काफी झड़ चुकी है.


---------- Forwarded message ---------
From: rashmi raj <rashmiraj.51009@gmail.com>
Date: Wed, Jun 12, 2019, 7:33 PM
Subject:
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


यहां तूफान ने मचाई तबाही, जड़ से उखाड़ दिए सेब के पेड़
बारिश की बौछारों के साथ चली तेज हवाओं से सेब की फसल को भी नुकसान हुआ है। बागवानों ने इस बारे में मुआवजा देनी की मांग की है। 
करसोग
 लंबे सूखे से परेशान बागवानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश न होने के कारण इस बार पहले ही जून माह में सेब की फसल सामान्य से ज्यादा ड्रॉप हो चुकी है और बाकी की कसर अब हल्की बौछारों के साथ तेज तूफान ने पूरी कर दी है। बुधवार को भी बारिश से साथ चली तेज हवाओं से सरत्योला पंचायत में सेब से लदे पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। यही नही करसोग के कई क्षेत्रों में तूफान ने सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं इस बार प्री मानसून और अब मानसून सीजन में सामान्य से कम हुई बारिश के कारण काफी सेब ड्रॉप हो चुका है। आने वाले दिनों में अगर अब भी अच्छी बारिश नहीं हुई तो इससे सेब के साइज पर भी असर पड़ सकता है। सरत्योला पंचायत के पुष्पराज का कहना है कि उनकी पंचायत में तूफान आने से सेब को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाएं  सेब से लदे पेड़ तक को जड़ से उखाड़ कर ले गई। उन्होंने कहा कि तूफान के कारण सेब की फसल भी  काफी झड़ चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.