मंडी: धर्मपुर में भाजयुमो सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि आप सभी एक दो माह सक्रियता से धरातल स्तर पर काम करेंगे तो उन्हें निश्चित तौर पर पहले चुनाव से भी अधिक बढ़त मिलेगी और नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस अब पाकिस्तान का सहयोग मांग रही है. हमें कांग्रेसियों से नहीं सीखना है कि क्या करना है. आज कांग्रेसी जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो काम कांग्रेस सरकारें कई दशकों में नहीं कर पाई, वह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच सालों में कर चुके हैं. अनुराग ठाकुर ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप मोदी सरकार को अगले पांच साल दें, वह भारत को शीर्ष देशों में लाकर खड़ा कर देंगें.
आंतकवाद के खिलाफ मोदी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. आंतकवादियों को ढूंढ ढूंढ कर ढेर किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेसी इस पर भी सवाल उठा रहे हैं.