मंडी: दिल्ली से वापस लौटने के उपरांत मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. मंडी में अनिल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर उनके कांग्रेस में शामिल होने की जो खबरें चल रही हैं वे पूरी तरह से निराधार (Anil Sharma on joining congress rumors) हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में उनकी कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बात हुई है और उन्होंने अपनी बात विस्तार से रख दी है.
दोनों दलों से आया ऑफर: उन्हें दोनों दलों की तरफ से ऑफर है. अब दिल्ली से लौटने के बाद वे सदर क्षेत्र की जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे है. सदर क्षेत्र की जनता जिस दल से चुनाव लड़ने को कहेगी, उसी दल से चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) लड़ूंगा, यदि चुनाव न लड़ने को कहेगी तो घर बैठ (Anil Sharma denied joining Congress) जाऊंगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी निर्णय होगा वो सबसे सामने होगा, न कि बंद कमरे में.
प्रियंका गांधी से अनिल शर्मा की मुलाकात: अनिल शर्मा ने बताया कि सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने प्रियंका गांधी से मिलकर अपनी बात रखने को कहा (Anil Sharma and Priyanka Gandhi meeting) था. प्रियंका गांधी से विस्तार से बात हुई है और उन्होंने बताया है कि 2017 में उन्होंने किन कारणों से कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था.
जेपी नड्डा से अनिल शर्मा की मुलाकात: इसके बाद उनकी मुलाकात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हुई और उन्हें भी उन्होंने मंत्रीपद छोड़ने के बाद उनके साथ हुई बातों की विस्तार से जानकारी दे दी (Anil Sharma and JP Nadda meeting) है. जगत प्रकाश नड्डा ने अनिल शर्मा को संगठन के साथ चर्चा के बाद आगामी निर्णय लेने को कहा है. वहीं, अनिल शर्मा ने भाजपा को यह भी स्पष्ट किया है कि यदि भाजपा उनकी बेकद्री पर स्पष्टीकरण देती है तो ही वे पार्टी में बने रहने पर विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें: रामेश्वर ठाकुर ने ली लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की शपथ, सीएम जयराम भी रहे मौजूद