ETV Bharat / city

SCST और अल्पसंखयकों की अनदेखी ने भाजपा को हराया: चमन राही - गंगू राम मुसाफिर

भाजपा को उपचुनावों(by-elections) में एससीएसटी (SCST)व अल्पसंख्यकों की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ा.अखिल भारतीय दलित पिछड़ा वर्ग(Dalit Backward Classes Council of India) परिषद के महासचिव चमन राही(Chaman Rahi) ने कहा कि एससीएसटी व अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा.

Dalit Backward Classes
SCST और अल्पसंखयकों की अनदेखी
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 4:19 PM IST

सुंदरनगर : भाजपा को उपचुनावों(by-elections) में एससीएसटी (SCST)व अल्पसंख्यकों की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ा. यह बात अखिल भारतीय दलित पिछड़ा वर्ग(Dalit Backward Classes Council of India) परिषद के महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता चमन राही(Chaman Rahi) ने कही. उन्होंने कहा कि परिषद ने केंद्र व प्रदेश सरकार को एससीएसटी व अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों के हो रहे हनन और शासन व प्रशासन में उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने को लेकर कई बार ज्ञापन भेजा गया, लेकिन भाजपा सरकार ने इस पर कोई गौर नहीं किया.

परिणाम स्वरूप प्रदेश की जनता ने उन्हें उपचुनावों में कड़ा सबक सिखाया. मंडी जिले (Mandi District)के नाचन हल्के में कांग्रेस को मिली लीड के लिए उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर(Former Assembly Speaker Gangu Ram Musafir) की अध्यक्षता में नाचन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इस चुनाव के दौरान पूरी ईमानदारी से कार्य किया.

जिसके चलते ही यहां से कांग्रेस को बढ़त मिली. चमन राही ने नाचन के विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल की थी. बीते 4 वर्षों में वह नाचन की जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए. इसके कारण उन्हें अपने बूथ पर भी हार का मुंह देखना पड़ा. उपचुनाव के उपरांत हुई समीक्षा बैठक में नाचन के विधायक ने यहां पर वोट न देने पर धोखेबाज करार दिया है, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते है. उन्होंने कहा कि हिमाचल तेली समाज(Himachal Teli Samaj) के प्रदेश अध्यक्ष निक्का राम चौधरी(Nikka Ram Chowdhury) के कांग्रेस में शामिल होने से नाचन में पार्टी को और मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर नाचन ब्लॉक कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष हीर सिंह ठाकुर, पूर्व कोषाध्यक्ष बीआर शर्मा, हेम सिंह सैनी, दयाल चंद, प्रजापति कुंभकार सभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिचंद गोयल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :Swachh Survekshan 2021: शिमला शहर टॉप 100 से बाहर

सुंदरनगर : भाजपा को उपचुनावों(by-elections) में एससीएसटी (SCST)व अल्पसंख्यकों की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ा. यह बात अखिल भारतीय दलित पिछड़ा वर्ग(Dalit Backward Classes Council of India) परिषद के महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता चमन राही(Chaman Rahi) ने कही. उन्होंने कहा कि परिषद ने केंद्र व प्रदेश सरकार को एससीएसटी व अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों के हो रहे हनन और शासन व प्रशासन में उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने को लेकर कई बार ज्ञापन भेजा गया, लेकिन भाजपा सरकार ने इस पर कोई गौर नहीं किया.

परिणाम स्वरूप प्रदेश की जनता ने उन्हें उपचुनावों में कड़ा सबक सिखाया. मंडी जिले (Mandi District)के नाचन हल्के में कांग्रेस को मिली लीड के लिए उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर(Former Assembly Speaker Gangu Ram Musafir) की अध्यक्षता में नाचन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इस चुनाव के दौरान पूरी ईमानदारी से कार्य किया.

जिसके चलते ही यहां से कांग्रेस को बढ़त मिली. चमन राही ने नाचन के विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल की थी. बीते 4 वर्षों में वह नाचन की जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए. इसके कारण उन्हें अपने बूथ पर भी हार का मुंह देखना पड़ा. उपचुनाव के उपरांत हुई समीक्षा बैठक में नाचन के विधायक ने यहां पर वोट न देने पर धोखेबाज करार दिया है, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते है. उन्होंने कहा कि हिमाचल तेली समाज(Himachal Teli Samaj) के प्रदेश अध्यक्ष निक्का राम चौधरी(Nikka Ram Chowdhury) के कांग्रेस में शामिल होने से नाचन में पार्टी को और मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर नाचन ब्लॉक कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष हीर सिंह ठाकुर, पूर्व कोषाध्यक्ष बीआर शर्मा, हेम सिंह सैनी, दयाल चंद, प्रजापति कुंभकार सभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिचंद गोयल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :Swachh Survekshan 2021: शिमला शहर टॉप 100 से बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.