मंडी: जिला प्रशासन ने मंगलवार से कर्फ्यू पास का मिस्यूज करने वालों पर सख्ती कर दी है. मंडी जिला प्रशासन ने पाया कि कर्फ्यू पास जिस व्यक्ति को और जिस गाड़ी के लिए जारी किया जा रहा था उस गाड़ी में अन्य लोग भी जा रहे थे जोकि नियमों के विपरित है.
जिला प्रशासन ने मंगलवार से यह नियम लागू कर दिया कि जिस व्यक्ति को कर्फ्यू का पास जारी किया गया है उसे ही कर्फ्यू के दौरान आने-जाने की अनुमति होगी. वह अपने साथ किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं ले जा सकेगा. यदि दूसरा व्यक्ति भी किसी जरूरी काम से जाना चाहता है तो उसे अपने लिए अलग से ऑनलाईन पास जारी करवाना होगा. ऐसा न करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिला पुलिस ने इस बात को लेकर सख्ती दिखाई है और जिला भर में नाकेबंदी के दौरान आने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की. एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि कर्फ्यू पास के मिस्यूज के मामले सामने आए थे जिसके बाद प्रशासन ने इस पर सख्ती दिखाई है. यदि कोई बिना कर्फ्यू पास के बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी काटे और कुछ के खिलाफ मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: जानें, क्या कोरोना के खिलाफ जंग में सेना की मदद का समय आ गया