मंडी: जिला के उपमडंल सुंदरनगर में बीते दो सप्ताह पहले ललित चौक की एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक ने दो भाइयों को टक्कर मार दी थी. घायलों में से सात वर्षीय सन्नी इलाज के दौरान अपनी याददाश्त खो चुका है. जिससे वो अपने परिजनों को पहचान नहीं रहा.
बता दें कि दुर्घटना में प्रवासी परिवार के दो बच्चों समीर और सन्नी स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी बाइक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना के बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए सुंदरनगर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चा समीर ठीक हो गया, लेकिन सन्नी कोमा में चला गया था. सन्नी को इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल करवाया गया था. दो सप्ताह बाद होश में आने के बाद सन्नी अपनी याददाश्त खो चुका है. इससे परिवार और भी अधिक सदमें में आ गया है.
घायल सन्नी के पिता कश्मीरी लाल ने बताया कि याददाश्त खोने से उनका बेटा किसी को पहचान नहीं रहा है, जिससे उसकी मां ने सदमें में आकर खाना छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि पैसे के नाम पर उनके पास खाली पासबुक के अलावा कुछ नहीं है.
कश्मीरी लाल ने बताया कि जिस बाइक ने बच्चों को टक्कर मारी थी, उसे पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
सुंदरनगर पुलिस थाना के एसएचओ कमलकांत ने बताया कि उन्हें बच्चे की याददाश्त खो जाने को लेकर जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि बाइक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा.