ETV Bharat / city

बाइक हादसे में घायल 7 वर्षीय बच्चा 2 सप्ताह बाद कोमा से लौटा...मां-बाप को पहचानने से कर दिया इनकार - मंडी सड़क हादसा

जिला के उपमडंल सुंदरनगर में बीते दो सप्ताह पहले ललित चौक की एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक ने दो भाईयों को टक्कर मार दी थी. घायलों में से सात वर्षीय सन्नी इलाज के दौरान अपनी याददाश्त खो चुका है. जिससे वो अपने परिजनों को पहचान नहीं रहा.

7years old child lost memory due to raod accident in mandi
घायल बच्चा
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 8:06 PM IST

मंडी: जिला के उपमडंल सुंदरनगर में बीते दो सप्ताह पहले ललित चौक की एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक ने दो भाइयों को टक्कर मार दी थी. घायलों में से सात वर्षीय सन्नी इलाज के दौरान अपनी याददाश्त खो चुका है. जिससे वो अपने परिजनों को पहचान नहीं रहा.

बता दें कि दुर्घटना में प्रवासी परिवार के दो बच्चों समीर और सन्नी स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी बाइक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना के बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए सुंदरनगर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चा समीर ठीक हो गया, लेकिन सन्नी कोमा में चला गया था. सन्नी को इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल करवाया गया था. दो सप्ताह बाद होश में आने के बाद सन्नी अपनी याददाश्त खो चुका है. इससे परिवार और भी अधिक सदमें में आ गया है.

वीडियो

घायल सन्नी के पिता कश्मीरी लाल ने बताया कि याददाश्त खोने से उनका बेटा किसी को पहचान नहीं रहा है, जिससे उसकी मां ने सदमें में आकर खाना छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि पैसे के नाम पर उनके पास खाली पासबुक के अलावा कुछ नहीं है.

कश्मीरी लाल ने बताया कि जिस बाइक ने बच्चों को टक्कर मारी थी, उसे पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

सुंदरनगर पुलिस थाना के एसएचओ कमलकांत ने बताया कि उन्हें बच्चे की याददाश्त खो जाने को लेकर जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि बाइक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा.

मंडी: जिला के उपमडंल सुंदरनगर में बीते दो सप्ताह पहले ललित चौक की एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक ने दो भाइयों को टक्कर मार दी थी. घायलों में से सात वर्षीय सन्नी इलाज के दौरान अपनी याददाश्त खो चुका है. जिससे वो अपने परिजनों को पहचान नहीं रहा.

बता दें कि दुर्घटना में प्रवासी परिवार के दो बच्चों समीर और सन्नी स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी बाइक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना के बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए सुंदरनगर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चा समीर ठीक हो गया, लेकिन सन्नी कोमा में चला गया था. सन्नी को इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल करवाया गया था. दो सप्ताह बाद होश में आने के बाद सन्नी अपनी याददाश्त खो चुका है. इससे परिवार और भी अधिक सदमें में आ गया है.

वीडियो

घायल सन्नी के पिता कश्मीरी लाल ने बताया कि याददाश्त खोने से उनका बेटा किसी को पहचान नहीं रहा है, जिससे उसकी मां ने सदमें में आकर खाना छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि पैसे के नाम पर उनके पास खाली पासबुक के अलावा कुछ नहीं है.

कश्मीरी लाल ने बताया कि जिस बाइक ने बच्चों को टक्कर मारी थी, उसे पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

सुंदरनगर पुलिस थाना के एसएचओ कमलकांत ने बताया कि उन्हें बच्चे की याददाश्त खो जाने को लेकर जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि बाइक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा.

Intro:बाईक हादसे में घायल 7 वर्षीय सन्नी ने उपचार के दौरान खोई याददाश्तBody:सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एंकर : मंडी जिला के सुंदरनगर शहर में बीते दो सप्ताह पहले ललित चौक-एमएलएसएम कालेज सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाईक की टक्कर में घायल 7 वर्षीय सन्नी उपचार के दौरान अपनी याददाश्त खो चुका है। पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन सन्नी ने आंखें तो खोल दी है, लेकिन अब ना वह अपनी माता और ना ही पिता को पहचान रहा है। बता दें कि दुर्घटना में प्रवासी परिवार के दो बच्चों समीर और सन्नी को एक बेलगाम बाईकर ने जोरदार टक्कर मारी थी। हादसे के समय दो बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो बाईकरों की लगी होड़ में दोनो बच्चे आ गए । जिसमें एक बच्चा समीर तो सुंदरगनर के सिविल अस्पताल में ठीक हो गया है। मगर पीजीआई में दाखिल सन्नी की हालत जिंदगी और मौत से जुझने की अभी भी बनी हुई है। जबकि डाक्टरों ने उसकी यादाश्त खोने को लेकर बता दिया गया है। इससे परिवार और भी अधिक सदमें में आ गया है। घायल सन्नी के पिता कश्मीरी लाल ने कहा कि यादाश्त खोने से उनका बेटा किसी को नहीं पहचान रहा है। उन्होंने कहा कि उनका तो सब कुछ खत्म हो गया। उन्होने कहा कि सदमें बच्चे की मां ने तो खाना ही छोड़ दिया है। कश्मीरी ने कहा कि परिवार के पास पैसे के नाम पर खाली पासबुक के अलावा कुछ नहीं है । लेकिन जिस बाईकर ने बच्चे को इस हालत तक पहुंचाया है उसे पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि बाईकर की वजह से आज उनका बच्चा एक जिंदा लाश बन कर रह गया है। पिता ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि आरोपी के उपर सख्त कार्रवाई करते हुए इलाज का सारा खर्चा उस पर डाला जाए । उसने कहा कि बेलगाम बाईकर ने उसके हंसते खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया है ।

बाक्स

क्या कहती है पुलिस

इस बारे सुंदरनगर पुलिस थाना के एसएचओ कमलकांत ने कहा कि उन्हें बच्चे की यादाश्त खो जाने को लेकर जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि बाईकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।

यदि कोई इस परिवार की मदद करना चाहते है तो उसके पिता से संपर्क कर 85806 41048 पर संपर्क कर सकते है या उसके खाता न. 32910108750 आईएफएससी कोड एचपीएससी 0000329 में बच्चे के पिता कश्मीरी के खाते में जमा करवा सकते हैं। Conclusion:बाइट:पीड़ित परिवार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.