ETV Bharat / city

Nothing is impossible: 75 प्रतिशत दिव्यांग सन्नी ठाकुर Drive कर 4 दिन में लेह से पहुंचा कन्याकुमारी - 75 प्रतिशत विकलांग सन्नी ठाकुर

Sunny Thakur of Khuri village: मंडी जिले के बल्ह के ख्यूरी गांव के रहने वाले सन्नी ठाकुर एक स्पोर्टस पर्सन थे. ऐसे ही एक प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनावश स्पाइन इंजरी हो गई और सन्नी के 75 प्रतिशत शरीर ने काम करना बंद कर दिया था. ज्यादातर लोग ऐसी परिस्थियों में निराश होकर बैठ जाते हैं, लेकिन सन्नी ने हौसला नहीं हारा. उन्होंने एक स्पेशल कार बनवाई जो हाथों से ही ऑपरेट होती है और सन्नी ठाकुर निकल पड़े अपनी जिंदगी की एक नई कहानी शुरू करने. अगर आप भी हताशा और निराशा अनुभव महसूस कर रहे हैं तो ये कहानी आपके अंदर जोश भर देगी.

Sunny Thakur of Khuri village
75 प्रतिशत दिव्यांग सन्नी ठाकुर Drive कर 4 दिन में लेह से पहुंचा कन्याकुमारी
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 4:50 PM IST

मंडी: 'परेशानियां मुझे मंजिल तक पहुंचने से लेट कर सकती हैं, लेकिन रोक नहीं सकती': कहते हैं अगर हौसले बुलंद हों तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. ऐसे ही एक नजीर पेश की है मंडी जिले के बल्ह निवासी सन्नी ठाकुर ने. एक हादसे में 75 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद मंडी के सन्नी ने लेह से कन्याकुमारी का 4133 किलोमीटर का सफर सिर्फ 4 दिनों में पूरा कर लिया. मंडी जिले के बल्ह के ख्यूरी गांव के रहने वाले सन्नी ठाकुर एक स्पोर्टस पर्सन थे. ऐसे ही एक प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनावश स्पाइन इंजरी हो गई और सन्नी के 75 प्रतिशत शरीर ने काम करना बंद कर दिया था.

ज्यादातर लोग ऐसी परिस्थियों (Sunny Thakur of Khuri village) में निराश होकर बैठ जाते हैं, लेकिन सन्नी ने हौसला नहीं हारा. उन्होंने एक स्पेशल कार बनवाई जो हाथों से ही ऑपरेट होती है और सन्नी ठाकुर निकल पड़े अपनी जिंदगी की एक नई कहानी शुरू करने. लेह से कन्याकुमारी यात्रा से पहले इसी साल अप्रैल महीने में सन्नी ने मंडी से लेह और फिर वापस मंडी लगभग 2546 किलोमीटर की यात्रा कार ड्राइव करके रिकार्ड बनाया था.

वीडियो.

सन्नी ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और (Divyang sunny thakur of mandi) एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कर मंडी जिले का नाम रोशन किया. इस बार 29 अगस्त को सन्नी लेह से कन्याकुमारी के लिए निकले और बीते रोज यानी 2 सितंबर शाम को कन्याकुमारी पहुंच गए. कन्याकुमारी से सन्नी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उनका इस प्रकार के रिकार्ड बनाने का मुख्य लक्ष्य हिमाचल प्रदेश में पैरा स्पोर्टस को बढ़ावा देना और अपने प्रदेश को प्लास्टिक फ्री बनाना है.

Sunny Thakur of Khuri village
75 प्रतिशत दिव्यांग सन्नी ठाकुर Drive कर 4 दिन में लेह से पहुंचा कन्याकुमारी

सन्नी ठाकुर के पिता सूरज सिंह ने बताया कि सन्नी का सपना आज पूरा हुआ है. जिससे परिवार के साथ मंडी जिला और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें सन्नी पर गर्व है कि उसने 75 प्रतिशत दिव्यांग होते हुए भी इतने कठिन रिकार्ड को बनाया है. सूरज सिंह ने उनका इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी का आभार जताया.

ये भी पढ़ें- देश के प्रथम मतदाता बोले, जिन लोगों को मुफ्त की आदत पड़ी है वही कर रहे हैं मोदी सरकार का विरोध

मंडी: 'परेशानियां मुझे मंजिल तक पहुंचने से लेट कर सकती हैं, लेकिन रोक नहीं सकती': कहते हैं अगर हौसले बुलंद हों तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. ऐसे ही एक नजीर पेश की है मंडी जिले के बल्ह निवासी सन्नी ठाकुर ने. एक हादसे में 75 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद मंडी के सन्नी ने लेह से कन्याकुमारी का 4133 किलोमीटर का सफर सिर्फ 4 दिनों में पूरा कर लिया. मंडी जिले के बल्ह के ख्यूरी गांव के रहने वाले सन्नी ठाकुर एक स्पोर्टस पर्सन थे. ऐसे ही एक प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनावश स्पाइन इंजरी हो गई और सन्नी के 75 प्रतिशत शरीर ने काम करना बंद कर दिया था.

ज्यादातर लोग ऐसी परिस्थियों (Sunny Thakur of Khuri village) में निराश होकर बैठ जाते हैं, लेकिन सन्नी ने हौसला नहीं हारा. उन्होंने एक स्पेशल कार बनवाई जो हाथों से ही ऑपरेट होती है और सन्नी ठाकुर निकल पड़े अपनी जिंदगी की एक नई कहानी शुरू करने. लेह से कन्याकुमारी यात्रा से पहले इसी साल अप्रैल महीने में सन्नी ने मंडी से लेह और फिर वापस मंडी लगभग 2546 किलोमीटर की यात्रा कार ड्राइव करके रिकार्ड बनाया था.

वीडियो.

सन्नी ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और (Divyang sunny thakur of mandi) एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कर मंडी जिले का नाम रोशन किया. इस बार 29 अगस्त को सन्नी लेह से कन्याकुमारी के लिए निकले और बीते रोज यानी 2 सितंबर शाम को कन्याकुमारी पहुंच गए. कन्याकुमारी से सन्नी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उनका इस प्रकार के रिकार्ड बनाने का मुख्य लक्ष्य हिमाचल प्रदेश में पैरा स्पोर्टस को बढ़ावा देना और अपने प्रदेश को प्लास्टिक फ्री बनाना है.

Sunny Thakur of Khuri village
75 प्रतिशत दिव्यांग सन्नी ठाकुर Drive कर 4 दिन में लेह से पहुंचा कन्याकुमारी

सन्नी ठाकुर के पिता सूरज सिंह ने बताया कि सन्नी का सपना आज पूरा हुआ है. जिससे परिवार के साथ मंडी जिला और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें सन्नी पर गर्व है कि उसने 75 प्रतिशत दिव्यांग होते हुए भी इतने कठिन रिकार्ड को बनाया है. सूरज सिंह ने उनका इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी का आभार जताया.

ये भी पढ़ें- देश के प्रथम मतदाता बोले, जिन लोगों को मुफ्त की आदत पड़ी है वही कर रहे हैं मोदी सरकार का विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.