ETV Bharat / city

मंडी के बगस्याड में 41 वर्षीय व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरने से मौत - mandi hindi news

मंडी जिले में एक 41 व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरने के कारण दर्दनाक मौत होने का मामला सामने (man dies in Bagsiad Mandi) आया है. व्यक्ति सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत उपमंडल थुनाग के तहत बगस्याड का बताया जा रहा है. मामले की पुष्टि एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने (ASP mandi on Bagsiad case) की है.

man dies in Bagsiad Mandi
बगस्याड में व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 7:24 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत उपमंडल थुनाग के तहत बगस्याड में एक 41 व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो (man dies in Bagsiad Mandi) गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली के तहत पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

मृतक की शिनाख्त भूप सिंह (41), पुत्र जय सिंह, निवासी गांव औहन डाकघर बगस्याड तहसील थुनाग जिला मंडी के तौर पर हुई है. मामले की पुष्टि एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने की (ASP mandi on Bagsiad case) है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि उपमंडल थुनाग के पुलिस थाना जंजैहली के तहत एक 41 वर्षीय व्यक्ति की सीढ़ियों पर से गिरने के कारण मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: हाटी समुदाय की मांग को नहीं किया गया पूरा तो आने वाले चुनावों में खामियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहें: डॉ. अमिचंद कमल

उन्होंने कहा कि पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है और गवाहों के बयान पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में भूकंप का दिखा भयानक मंजर, पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते NH-5 बंद

मंडी: जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत उपमंडल थुनाग के तहत बगस्याड में एक 41 व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो (man dies in Bagsiad Mandi) गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली के तहत पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

मृतक की शिनाख्त भूप सिंह (41), पुत्र जय सिंह, निवासी गांव औहन डाकघर बगस्याड तहसील थुनाग जिला मंडी के तौर पर हुई है. मामले की पुष्टि एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने की (ASP mandi on Bagsiad case) है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि उपमंडल थुनाग के पुलिस थाना जंजैहली के तहत एक 41 वर्षीय व्यक्ति की सीढ़ियों पर से गिरने के कारण मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: हाटी समुदाय की मांग को नहीं किया गया पूरा तो आने वाले चुनावों में खामियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहें: डॉ. अमिचंद कमल

उन्होंने कहा कि पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है और गवाहों के बयान पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में भूकंप का दिखा भयानक मंजर, पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते NH-5 बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.