सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के विश्रामगृह चौक के समीप एक जीप और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हुई.
सड़क हादसे में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. हादसे में एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात बिलासपुर से मंडी की तरफ जा रहे एक ट्रैक्टर और पीबी-13-बीएच 2790 जीप के बीच सुंदरनगर के विश्रामगृह चौक के समीप टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि जीप आगे से पूरी तरह चकनाचूर हो गई. जीप में सवार दो लोग और ट्रैक्टर पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया.
अस्पताल में एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है. वहीं, मौके पर पहुंची सुंदरनगर थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस को देर रात नेशनल हाईवे 21 पर विश्रामगृह चौक के समीप दो वाहनों के बीच टक्कर हुई. हादसे में चार लोगों को चोट लगी है जिसमें एक व्यक्ति की गंभीर हालात को देखते हुए उसे आईजीएमसी रेफर किया गया है. पुलिस ने घटनाक्रम के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह ने CM पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी की नसीहत भी भूले मुख्यमंत्री