ETV Bharat / city

नगर निगम चुनावः मंडी में 15 वार्डों से 75 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, 32938 मतदाता करेंगे वोट - मंडी न्यूज

हिमाचल में 7 अप्रैल को नगर निगम चुनाव होने जा रहें हैं. वहीं, मंडी जिला से 15 वार्डों के लिए 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा चुनाव में कुल 32938 मतदाता अपने मतााधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 16745 महिला और 16193 पुरुष मतदाता हैं.

वोटर लिस्ट
वोटर लिस्ट
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:05 PM IST

मंडी: नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए 7 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कुल 32938 मतदाता अपने मतााधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 16745 महिला और 16193 पुरुष मतदाता हैं.

15 वार्डों से 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान

बता दें कि नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वार्ड नं.1 खलियार में 3075 मतदाता हैं, जिनमें 1583 महिला तथा 1492 पुरुष मतदाता है. वार्ड नं. 2 पुरानी मंडी में 1786 मतदाता हैं, जिनमें 906 महिला तथा 880 पुरुष मतदाता हैं.

किस वार्ड में कितने मतदाता ?

वार्ड नं. 3 पड्डल में 1985 मतदाता हैं, जिनमें 1008 महिला तथा 977 पुरुष मतदाता हैं . वार्ड नं. 4 नेला में 2151 मतदाता हैं, जिनमें 1090 महिला तथा 1061 पुरुष मतदाता हैं . वार्ड नं. 5 मंगवाई से 2383 मतदाता हैं, जिनमें 1167 महिला तथा 1216 पुरुष मतदाता हैं. वार्ड नं. 6 सन्यारड में 1951 मतदाता हैं, जिनमें 973 महिला तथा 978 पुरुष मतदाता हैं.

वार्ड नं. 7 से 9 तक के मतदाता

वार्ड नं. 7 तल्याहड़ से 2158 मतदाता हैं, जिनमें 1121 महिला तथा 1037 पुरुष मतदाता हैं . वार्ड नं. 8 पैलेस कॉलोनी-1 से 1518 मतदाता हैं, जिनमें 775 महिला तथा 743 पुरुष मतदाता हैं . वार्ड नं. 9 पैलेस कालोनी-2 में 2249 मतदाता हैं, जिनमें 1141 महिला तथा 1108 पुरुष मतदाता है.

वार्ड नं. 10 से 12 में इतने मतदाता

वार्ड नं. 10 सुहड़ा से 2139 मतदाता हैं, जिनमें 1081महिला तथा 1058 पुरुष मतदाता हैं. वार्ड नं. 11 समखेतर से 2541 मतदाता हैं, जिनमें 1303 महिला तथा 1238 पुरुष मतदाता हैं. वार्ड नं. 12 भगवाहन से 2411 मतदाता हैं, जिनमें 1239 महिला तथा 1172 पुरुष मतदाता है.

वार्ड नं. 13 से 15 के मतदाता

वार्ड नं. 13 थनेहड़ा से 2242 मतदाता हैं, जिनमें 1149 महिला तथा 1093 पुरुष मतदाता है . वार्ड नं. 14 बैहना से 1906 मतदाता हैं, जिनमें 959 महिला तथा 947 पुरुष मतदाता हैं. जबकि वार्ड नं. 15 दौहन्धी से 2443 मतदाता हैं, जिनमें 1250 महिला तथा 1193 पुरुष मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़ से विपक्ष में बौखलाहट: रणधीर शर्मा

मंडी: नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए 7 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कुल 32938 मतदाता अपने मतााधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 16745 महिला और 16193 पुरुष मतदाता हैं.

15 वार्डों से 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान

बता दें कि नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वार्ड नं.1 खलियार में 3075 मतदाता हैं, जिनमें 1583 महिला तथा 1492 पुरुष मतदाता है. वार्ड नं. 2 पुरानी मंडी में 1786 मतदाता हैं, जिनमें 906 महिला तथा 880 पुरुष मतदाता हैं.

किस वार्ड में कितने मतदाता ?

वार्ड नं. 3 पड्डल में 1985 मतदाता हैं, जिनमें 1008 महिला तथा 977 पुरुष मतदाता हैं . वार्ड नं. 4 नेला में 2151 मतदाता हैं, जिनमें 1090 महिला तथा 1061 पुरुष मतदाता हैं . वार्ड नं. 5 मंगवाई से 2383 मतदाता हैं, जिनमें 1167 महिला तथा 1216 पुरुष मतदाता हैं. वार्ड नं. 6 सन्यारड में 1951 मतदाता हैं, जिनमें 973 महिला तथा 978 पुरुष मतदाता हैं.

वार्ड नं. 7 से 9 तक के मतदाता

वार्ड नं. 7 तल्याहड़ से 2158 मतदाता हैं, जिनमें 1121 महिला तथा 1037 पुरुष मतदाता हैं . वार्ड नं. 8 पैलेस कॉलोनी-1 से 1518 मतदाता हैं, जिनमें 775 महिला तथा 743 पुरुष मतदाता हैं . वार्ड नं. 9 पैलेस कालोनी-2 में 2249 मतदाता हैं, जिनमें 1141 महिला तथा 1108 पुरुष मतदाता है.

वार्ड नं. 10 से 12 में इतने मतदाता

वार्ड नं. 10 सुहड़ा से 2139 मतदाता हैं, जिनमें 1081महिला तथा 1058 पुरुष मतदाता हैं. वार्ड नं. 11 समखेतर से 2541 मतदाता हैं, जिनमें 1303 महिला तथा 1238 पुरुष मतदाता हैं. वार्ड नं. 12 भगवाहन से 2411 मतदाता हैं, जिनमें 1239 महिला तथा 1172 पुरुष मतदाता है.

वार्ड नं. 13 से 15 के मतदाता

वार्ड नं. 13 थनेहड़ा से 2242 मतदाता हैं, जिनमें 1149 महिला तथा 1093 पुरुष मतदाता है . वार्ड नं. 14 बैहना से 1906 मतदाता हैं, जिनमें 959 महिला तथा 947 पुरुष मतदाता हैं. जबकि वार्ड नं. 15 दौहन्धी से 2443 मतदाता हैं, जिनमें 1250 महिला तथा 1193 पुरुष मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़ से विपक्ष में बौखलाहट: रणधीर शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.