ETV Bharat / city

हिमाचल में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 3 की मौत

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई. मृतक कुल्लू, हमीरपुर और कांगड़ा जिला के रहने वाले हैं.

corona patients die in Nerchowk
corona death nerchowk
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 1:27 PM IST

सुंदरनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौत के मामलों में इजाफा होता जा रहा है जिससे सरकार और प्रशासन चिंतित हैं. सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. ताजा मामले में मंगलवार सुबह लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई. मृतक कुल्लू, हमीरपुर और कांगड़ा जिला के रहने वाले हैं.

कुल्लू में कोरोना से व्यक्ति की मौत

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 74 वर्षीय कुल्लू जिला के हनुमारी बाग का रहने वाला था जिसे 21 नवंबर को नेरचौक मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

हमीरपुर और धर्मशाला में कोरोना से मौत

वहीं, हमीरपुर जिला के नादौन के 84 वर्षीय व्यक्ति को 17 नवंबर को कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था. इनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. धर्मशाला के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे अंतिम सांस ली, उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है. इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

प्रदेश में मौत का आंकड़ा

बता दें कि मंडी जिला में 72, बिलासपुर में 16, चंबा में 30, हमीरपुर में 20, कांगड़ा में 106, किन्नौर में 11, कुल्लू में 61, लाहौल स्पीति में 9, शिमला में 138, सिरमौर में 21, सोलन में 48 और ऊना में 21 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 553 हो गया है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 208, चंबा में 195, हमीरपुर में 404, कांगड़ा में 640, किन्नौर में 80, कुल्लू में 1000, लाहौल स्पीति में 315, मंडी में 1175, शिमला में 1605, सिरमौर में 104, सोलन में 718 और ऊना में 232 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

पढ़ें: जानिए क्या रहे हिमाचल कैबिनेट के बड़े फैसले, कोरोनाकाल में सरकार ने लिए कौन से बड़े निर्णय

सुंदरनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मौत के मामलों में इजाफा होता जा रहा है जिससे सरकार और प्रशासन चिंतित हैं. सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. ताजा मामले में मंगलवार सुबह लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई. मृतक कुल्लू, हमीरपुर और कांगड़ा जिला के रहने वाले हैं.

कुल्लू में कोरोना से व्यक्ति की मौत

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 74 वर्षीय कुल्लू जिला के हनुमारी बाग का रहने वाला था जिसे 21 नवंबर को नेरचौक मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

हमीरपुर और धर्मशाला में कोरोना से मौत

वहीं, हमीरपुर जिला के नादौन के 84 वर्षीय व्यक्ति को 17 नवंबर को कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था. इनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. धर्मशाला के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे अंतिम सांस ली, उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है. इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

प्रदेश में मौत का आंकड़ा

बता दें कि मंडी जिला में 72, बिलासपुर में 16, चंबा में 30, हमीरपुर में 20, कांगड़ा में 106, किन्नौर में 11, कुल्लू में 61, लाहौल स्पीति में 9, शिमला में 138, सिरमौर में 21, सोलन में 48 और ऊना में 21 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 553 हो गया है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 208, चंबा में 195, हमीरपुर में 404, कांगड़ा में 640, किन्नौर में 80, कुल्लू में 1000, लाहौल स्पीति में 315, मंडी में 1175, शिमला में 1605, सिरमौर में 104, सोलन में 718 और ऊना में 232 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

पढ़ें: जानिए क्या रहे हिमाचल कैबिनेट के बड़े फैसले, कोरोनाकाल में सरकार ने लिए कौन से बड़े निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.