ETV Bharat / city

मंडी से चुनावी रण में 15 उम्‍मीदवार उतरे, दो दिन नहीं होंगे नामांकन

author img

By

Published : Apr 27, 2019, 11:02 AM IST

मंडी से ब तक 15 उम्‍मीदवार उतार चुके हैं. अभी 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरने की प्रकिया जारी रहेगी. ऐसे में उम्‍मीदवारों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो सकती है.

जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र देते प्रत्याशी

मंडी: मंडी के चुनावी रण में अब तक 15 उम्‍मीदवार उतार चुके हैं. अभी 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरने की प्रकिया जारी रहेगी. ऐसे में उम्‍मीदवारों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन छंटनी के बाद नामांकन पत्र वापस लेने व रद्द होने के बाद ही चुनावी मैदान में उतरे उम्‍मीवारों के चेहरे पूरी तरह से साफ होंगे.

बता दें कि 15 उम्‍मीदवारों ने मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के पास 25 नामांकन पत्र पेश किए है, जिसमें मुख्‍य दलों के प्रत्‍याशी के अलावा कवरिंग कैंडिडेट के नामांकन पत्र शामिल हैं. कई प्रत्याशियों ने एक पर्चा में त्रुटि होने की वजह से दो नामांकन पत्र भरें हैं, क्योंकि एक नामांकन पत्र में त्रुटि होने की वजह से दूसरा पत्र सही होने से उम्‍मीवार मैदान पर बरकरार रह सकता है.

ये भी पढ़ें: भाजपा के कवरिंग कैंडिडेट बनने के बाद खुशाल ने किया मोदी का बखान, बताया सैनिकों का हितैषी

कांग्रेस की तरफ मंडी सीट के लिए कवरिंग कैंडिडेट पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी हैं,जबकि भाजपा की तरफ कारगिल हीरो सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कवरिंग कैंडिडेट का पर्चा भरा है. इसके अलावा जोगिंद्रनगर के बृज गोपाल और सुन्दरनगर के जड़ोल गांव से ठाकुर सिंह आजाद ने नामांकन दाखिल किया है. बृज गोपाल रिश्‍ते में भाजपा प्रत्‍याशी रामस्‍वरूप शर्मा के बहनोई लगते हैं. वहीं, स्वाभिमान पार्टी के करतार चंद, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के चंद्रमणि और अम्बेदकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया के राजेंद्र सूर्यवंशी ने भी शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल किया.

25 nomination papers filled by 15 candidates
नामांकन भरने जा रहे बृज गोपाल

गौर रहे कि हिमाचल की चार सीटों में मंडी सीट खूब चर्चा में हैं. यहां हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पंडित सुखराम के पौते आश्रय पर कांग्रेस ने दांव लगाया है. उनके पिता अनिल शर्मा वर्तमान में भी मंडी सदर से भाजपा विधायक हैं. बेटे आश्रय के कांग्रेस में शामिल होने के कारण ही, उन्‍हें मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देना पड़ा, जबकि भाजपा ने दूसरी बार रामस्‍वरूप को ही मैदान पर उतारा है.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक 27 अप्रैल शनिवार को नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881(वित्त मंत्रालय) के तहत बैंक अवकाश होने के कारण और 28 अप्रैल रविवार को सार्वजनिक अवकाश के चलते नामांकन दाखिल नहीं होंगे. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 29 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है और इस दिन सांय 3 बजे तक उम्मीदवार अपना परचा भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: संजौली चौक पर दो गुटों के बीच जमकर चले लात घूसे, जांच में जुटी पुलिस

30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 2 मई को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं. 2 मई को नाम वापिस लेने की समय अवधि पूर्ण होने के उपरांत उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों के लिए मतदान 19 मई को होगा।

मंडी: मंडी के चुनावी रण में अब तक 15 उम्‍मीदवार उतार चुके हैं. अभी 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरने की प्रकिया जारी रहेगी. ऐसे में उम्‍मीदवारों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन छंटनी के बाद नामांकन पत्र वापस लेने व रद्द होने के बाद ही चुनावी मैदान में उतरे उम्‍मीवारों के चेहरे पूरी तरह से साफ होंगे.

बता दें कि 15 उम्‍मीदवारों ने मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के पास 25 नामांकन पत्र पेश किए है, जिसमें मुख्‍य दलों के प्रत्‍याशी के अलावा कवरिंग कैंडिडेट के नामांकन पत्र शामिल हैं. कई प्रत्याशियों ने एक पर्चा में त्रुटि होने की वजह से दो नामांकन पत्र भरें हैं, क्योंकि एक नामांकन पत्र में त्रुटि होने की वजह से दूसरा पत्र सही होने से उम्‍मीवार मैदान पर बरकरार रह सकता है.

ये भी पढ़ें: भाजपा के कवरिंग कैंडिडेट बनने के बाद खुशाल ने किया मोदी का बखान, बताया सैनिकों का हितैषी

कांग्रेस की तरफ मंडी सीट के लिए कवरिंग कैंडिडेट पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी हैं,जबकि भाजपा की तरफ कारगिल हीरो सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कवरिंग कैंडिडेट का पर्चा भरा है. इसके अलावा जोगिंद्रनगर के बृज गोपाल और सुन्दरनगर के जड़ोल गांव से ठाकुर सिंह आजाद ने नामांकन दाखिल किया है. बृज गोपाल रिश्‍ते में भाजपा प्रत्‍याशी रामस्‍वरूप शर्मा के बहनोई लगते हैं. वहीं, स्वाभिमान पार्टी के करतार चंद, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के चंद्रमणि और अम्बेदकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया के राजेंद्र सूर्यवंशी ने भी शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल किया.

25 nomination papers filled by 15 candidates
नामांकन भरने जा रहे बृज गोपाल

गौर रहे कि हिमाचल की चार सीटों में मंडी सीट खूब चर्चा में हैं. यहां हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पंडित सुखराम के पौते आश्रय पर कांग्रेस ने दांव लगाया है. उनके पिता अनिल शर्मा वर्तमान में भी मंडी सदर से भाजपा विधायक हैं. बेटे आश्रय के कांग्रेस में शामिल होने के कारण ही, उन्‍हें मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देना पड़ा, जबकि भाजपा ने दूसरी बार रामस्‍वरूप को ही मैदान पर उतारा है.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक 27 अप्रैल शनिवार को नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881(वित्त मंत्रालय) के तहत बैंक अवकाश होने के कारण और 28 अप्रैल रविवार को सार्वजनिक अवकाश के चलते नामांकन दाखिल नहीं होंगे. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 29 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है और इस दिन सांय 3 बजे तक उम्मीदवार अपना परचा भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: संजौली चौक पर दो गुटों के बीच जमकर चले लात घूसे, जांच में जुटी पुलिस

30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 2 मई को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं. 2 मई को नाम वापिस लेने की समय अवधि पूर्ण होने के उपरांत उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों के लिए मतदान 19 मई को होगा।

हॉट सीट मंडी से अब तक 15 उम्‍मीदवाराें ने भरे 25 नामांकन पत्र
कई उम्‍मीवारों ने एक अधिक नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौंपे

मंडी। हॉट सीट मंडी से अब तक 15 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान पर है। जबकि 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरने की प्रकिया जारी रहेगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों की संख्‍या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। छंटनी के बाद नामांकन पत्र वापस लेने व रद्द होने के बाद ही चुनावी मैदान में उतरे उम्‍मीवारों के चेहरे पूरी तरह से साफ होंगे।
15 उम्‍मीदवारों ने मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर के समक्ष 25 नामांकन पत्र पेश किए है। कई उम्‍मीदवारों ने एक से अधिक नामांकन पत्र रद्द होने के डर से भरे हैं। एक नामांकन पत्र में त्रुटि होने की सूरत दूसरे पत्र सहीे होने की सूरत पर उम्‍मीवार मैदान पर बरकरार रह सकता है। मुख्‍य दलों के प्रत्‍याशी के अलावा कवरिंग कैंडिडेट ने भी नामांकन पत्र भरे हैं।
कांग्रेस की तरफ मंडी सीट के लिए कवरिंग कैंडिडेट पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी हैं। जबकि भाजपा की तरफ कारगिल हीरो सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कवरिंग कैंडिडेट का पर्चा भरा है। शुक्रवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने बीजेपी के कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर परचा भरा। इसके अलावा जोगिंद्रनगर के बृज गोपाल और सुन्दरनगर के जड़ोल गांव के ठाकुर सिंह ने आज़ाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किए। बृज गोपाल रिश्‍ते में भाजपा प्रत्‍याशी रामस्‍वरूप शर्मा के बहनोई लगते हैं। वहीं, स्वाभिमान पार्टी के करतार चंद, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के चंद्रमणि और अम्बेदकरराईट पार्टी ऑफ़ इंडिया के राजेंद्र सूर्यवंशी ने भी शुक्रवार को अपने परचे दाखिल किए। इससे पहले भाजपा व कांग्रेस के प्रत्‍याशी मंडी सीट के लिए अपना नामांकन पत्र भर चुके हैं। गौर हो कि हिमाचल की चार सीटों में मंडी सीट खूब चर्चा में हैं। यहां हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पंडित सुखराम के पौते आश्रय पर कांग्रेस ने दांव लगाया है। उनके पिता अनिल शर्मा वर्तमान में भी मंडी सदर से भाजपा विधायक हैं। बेटे आश्रय के कांग्रेस में शामिल होने के कारण ही उन्‍हें मंत्रिमंंडल से इस्‍तीफा देना पड़ा। जबकि भाजपा ने दूसरी बार रामस्‍वरूप को ही मैदान पर उतारा है।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.