मंडी: नगर निगम मंडी में चुनावी शोर तेज हो गया है. यहां 7 अप्रैल को वोटिंग होनी है. मंगलवार को 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
वार्ड नंबर-1 खलियार से अल्कनंदा हांडा, तारा देवी, वार्ड नं. 2 पुरानी मंडी से विरेन्द्र, वार्ड नं. 3 पड्डल से सुमेश, वार्ड नं. 4 नेला से बृजेश कुमार, वार्ड नं. 5 मंगवाई से विशाल ठाकुर, योग राज व सुखनिधान सिंह ने पर्चा भरा.
वार्ड नं. 10 सुहड़ा से भारती व कृति घोष ने भरा पर्चा
वार्ड नं. 6 सन्यारड से नरेन्द्र कुमार, वार्ड नं. 8 पैलेस कॉलोनी-1 से हरदीप सिंह, कश्मीर सिंह, महेन्द्र पाल व मनीष गुप्ता, वार्ड नं. 9 पैलेस कॉलोनी-2 से सुमन ठाकुर, वार्ड नं. 10 सुहड़ा से भारती व कृति घोष ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं वार्ड नं. 11 समखेतर से आशा चोपड़ा, निर्मल व भुवनेश्वरी कपूर ने पर्चा भरा.
24 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन
वार्ड नं. 12 भगवाहन से माधुरी, गीतांजली शर्मा, वार्ड नं. 13 थनेहड़ा से रजनी शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किए. निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 24 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है.
ये भी पढ़ें: शिमला में फिर बढ़ेंगी पाबंदियां, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीसी ने दिए निर्देश