सुंदर: मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी में एक 22 वर्षीय युवक की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत (youth dies after falling in a ditch) हो गई. मामले में बीएसएल थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाली निहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत नाऊड़ी गांव में एक 22 वर्षीय जेसीबी ऑपरेटर जंगल में पशु चराने गया था. इसी दौरान खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बलग पंचायत के नाऊड़ी गांव का 22 वर्षीय तिलक राज पुत्र हुकुम चंद जेसीबी चलाने का कार्य करता था, लेकिन सोमवार शाम घर से कुछ दूरी पर जंगल में पशु चराने चला गया. इसी दौरान वह खाई में गिर गया जैसे ही स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो उसे तुरंत सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) ले जाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और मंगलवार सुबह सिविल अस्पताल सुंदरनगर में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है. एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने शव गृह पहुंच कर प्रभावित के परिजनों को 50 हजार रुपयों की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है. वहीं, विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि 22 वर्षीय युवक के खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 50 हजार की फौरी राहत दी गई है.
ये भी पढ़ें: मंडी पीओ सेल टीम को सफलता, नोएडा से पकड़ा उद्घोषित अपराधी
ये भी पढ़ें: Strike In Una: ऊना आईएसबीटी में दुकानदारों की हड़ताल, किराया माफी की मांग