मंडी: छोटी काशी मंडी में (choti kashi Mandi) अब देवी देवताओं के आगमन और देव ध्वनियों से गुंजायमान हो गई है. मंगलवार को 150 के करीब देवी देवता अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (Mandi Shivratri Fair) की शोभा बढ़ाने के लिए छोटी काशी में पहुंच गए हैं. वहीं, बीते रोज 7 देवी- देवता महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहले ही पहुंचे चुके हैं. सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए 145 देवी देवता छोटी काशी मंडी पहुंच गए हैं, वहीं कुछ देवता बुधवार को भी पहुंच रहे हैं.
बता दें कि सर्व देवता समिति (Mandi Sarva Devata Committee) के पास 216 देवी देवता पंजीकृत हैं, जिनमें से 200 के करीब पंजीकृत देवी देवता जिला प्रशासन के निमंत्रण के बाद हर साल शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाने यहां पहुंचते हैं. वहीं कुछ देवी देवता बिना निमंत्रण के भी शिवरात्रि में शिरकत करते हैं. शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देवलुओं के नृत्य और देव ध्वनि से पूरा मंडी शहर एक तरह से थिरकने लगता है और यह नजारा 8 दिनों तक बना रहता है.
गौरतलब है कि छोटी काशी मंडी में इस बार शिवरात्रि महोत्सव 2 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जा रहा है. बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली जलेब (शोभा यात्रा) में शामिल होकर शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगनीधार में लगभग 35 करोड़ की लागत से बनने वाले नवनिर्मित संस्कृति सदन का लोकार्पण करेंगे. संस्कृति सदन मैं पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का देव समाज के द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर रुक-रुक कर हो रहा है LandSlide, विभाग ने की ये अपील