मंडी: हिमाचल प्रदेश में पदाधिकारियों और नेताओं द्वारा अनुशासनहीनता किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी अब एक्शन मोड में आ गई है. हाईकमान द्वारा प्रदेश में गठित की गई अनुशासन समिति के पास प्रदेश भर से कांग्रेस के पदाधिकारियों और नेताओं की ओर से की गई अनुशासनहीनता के खिलाफ शिकायतें आईं हैं. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के साथ मंडी जिला कांग्रेस के कुछ नेता और पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं.
मंगलवार को मंडी में कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य (Member of Congress Disciplinary Committee) व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव (General Secretary of State Congress Committee) चेत राम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कांग्रेस पार्टी ने पार्टी गाइडलाइन के बाहर काम करने वाले नेताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मुहिम छेड़ दी है.
चेत राम ने सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन बना रहे इसके लिए हर कार्यकर्ता कार्य कर रहा है और जो भी पार्टी की गाइडलाइन से बाहर काम करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश अनुशासन समिति के पास कुल 24 शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें से 13 मंडी की हैं. इसमें बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पार्टी गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर में लड़कियों की जन्म दर लड़कों से बेहतर, जानें कैसे हुआ ये बदलाव
वहीं, इस मौके पर मंडी में आयोजित महिला कांग्रेस की बैठक (Womens Congress meeting) में पहुंची प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) पर प्रदेश में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा. प्रेमलता ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ महिला कांग्रेस हर मोर्चे पर चट्टान की तरह महिलाओं के साथ खडी हैं.