मंडी: जिले में औट टनल के अंदर पंजाब रोडवेज की बस और ट्रक में भीषण टक्कर का मामला सामने आया है. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 14 लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित औट टनल में पंजाब रोडवेज की बस और एक ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. वहीं, बस चालक सहित 14 लोग घायल हो हुए हैं. हादसा गुरुवार शाम करीब पौने सात बजे पेश आया.
बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज की बस मनाली की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रक मंडी की ओर आ रहा था. प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस चालक की लापरवाही लग रही है. औट थाना पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों के माध्यम से नगवाईं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है. वहीं, मृतक ट्रक ड्राइवर यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (Superintendent of Police Mandi Shalini Agnihotri) ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि औट थाना की टीम ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी
ये भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव: 267 मतदान केंद्र संवेदनशील और 48 अति संवेदनशील घोषित