कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी (Parvati river in Kullu) में आज पंजाब के एक युवक ने छलांग लगा (Youth from Punjab jumped in Parvati river) दी. अब कुल्लू पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुट गई है. कुल्लू पुलिस की टीम ने भुंतर पुलिस को भी सूचित कर दिया है. पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया है कि अगर युवक कहीं दिखाई दे तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पार्वती घाटी के सुमारोपा के पास गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे एक व्यक्ति ने रेहड़ी के पास बैठकर चाय पी. रेहड़ी संचालक जयवंती ने पुलिस को बताया कि शाम को जब उसने दुकान बंद की तो वह व्यक्ति वहां से उठा और पार्वती नदी की तरफ चला गया, जहां नदी किनारे उसने अपने बैग, पर्स, जूते आदि उतारे और खुद नदी में छलांग लगा (Punjab Youth drowned in Parvati river) दी. जब जयवंती नदी के पास पहुंची तो उस समय तक वह डूब गया था. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने व्यक्ति के समान को कब्जे में लिया, जिसमें एक डायरी थी. इसके माध्यम से उस व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया गया. उन्होंने व्यक्ति का नाम रणवीर सिंह (63) पुत्र अमर चंद, निवासी लुधियाना बताया. शुक्रवार को पुलिस ने व्यक्ति का फोटो मंगवाया और इसकी शिनाख्त रेहड़ी चलाने वाली महिला से करवाई. पुलिस को परिजनों के आने का इंतजार है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सोलन में लापता महिला का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी