कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी हो रही है. लाहौल स्पीति भी कोरोना के प्रभाव से अछूता नही है. यहां रोजाना दर्जनों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में घाटी के युवा गांव-गांव जाकर सेनेटाइजर बांट रहे हैं.
युवा घरों को कर रहे सेनिटाइज
बीते दिनों लाहौल स्पीति में जमकर बर्फबारी भी हुई है और बर्फबारी के कारण पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है. घाटी में कोरोना का संक्रमण न फैले, इसके लिए घाटी के युवा घरों को सेनिटाइज करने में जुटे हुए हैं. लाहौल की वाईडीए गरशा संस्था भी इन युवाओं के साथ मिलकर काम कर रही है.
ऐहतियात बरतना जरूरी
संस्था के अध्यक्ष सोनम जांगपो का कहना है कि पहले कोरोना के संक्रमण घाटी में ना के बराबर थे. लेकिन अब लगातार लाहौल घाटी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यहां से कई मरीजों को कुल्लू और नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए भी शिफ्ट किया गया है. ऐसे में एहतियात बरतना भी काफी जरूरी हो गया है.
संस्था ने शुरू की मुहिम
उनका कहना है कि संस्था ने एक बार फिर से घाटी को सेनिटाइज करने की मुहिम शुरू की है. संस्था से जुड़े युवा आम जनमानस को भी कोरोना से बचाव और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक कर रहे हैं. ताकि शीत मरुस्थल लाहौल घाटी को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
मरीजों को कुल्लू ले जाने में हो रही परेशानी
ग्रामीण टशी का कहना है कि बर्फबारी के बाद घाटी में ठंड बढ़ गई है. सर्दी जुकाम के मामले भी आ रहे हैं. ऐसे में युवाओं के द्वारा गांव-गांव को संक्रमण मुक्त रखना काफी सराहनीय है. गौर रहे कि लाहौल घाटी में भी अब आए दिन दर्जनों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, भारी बर्फबारी के बीच उन्हें कुल्लू लाना भी काफी मुश्किल साबित हो रहा है.