कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में भी युवा कांग्रेस अब कार्यकर्ताओं को राजनीति में आने का मौका दिया जा रहा है. जिसके तहत यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कुल्लू में किया (Young India speaking program) गया. इस कार्यक्रम के तहत जहां पहले युवा कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद आवेदन कर चुके युवाओं के लिए प्रतियोगिता भी आयोजित होगा, जो भी युवा इस प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करेगा उसे प्रवक्ता के रूप में युवा कांग्रेस में स्थान दिया जाएगा.
25 जून तक होगा आवेदन: मंगलवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता को आयोजित करते हुए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता विट्ठल भारद्वाज ने कहा कि इसका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश में हो चुका और जिले में भी इसे लॉन्च किया गया है. विट्ठल भारद्वाज ने बताया कि इससे पहले आवेदन की तिथि 15 जून तक रखी गई थी ,लेकिन कार्यक्रम देरी से शुरू किया गया. अब 25 जून तक युवा इस में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.
ये भी पढे़ं :केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत का मंडी दौरा: कहा- हिमाचल चुनावों से निकली चिंगारी करेगी कांग्रेस का सफाया