ETV Bharat / city

कुल्लू में युवाओं ने जंगल में की सफाई, कूड़े के लिए लगाए डस्टबिन

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते रामशिला भेखली सड़क मार्ग पर कुछ लोग कूड़ा फेंक रहे हैं. जंगल में अक्सर असामाजिक लोग दिनभर शराब पीते हुए नजर आते थे. ऐसे में अखाड़ा बाजार के स्थानीय युवाओं ने प्रण लिया कि वे हर रविवार पूरे इलाके की सफाई किया करेंगे ताकि जिला कुल्लू को स्वच्छ रखा जा सके.

Youth cleaning forest
भेखली के जंगल साफ करते युवा
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 11:07 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू को दो बार स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुका है. स्थानीय युवा भी अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. अखाड़ा बाजार के युवाओं ने इसी के तहत भेखली के जंगलों में पड़ा हुआ कूड़ा व शराब की बोतलें एकत्रित कर सफाई की.

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते रामशिला भेखली सड़क मार्ग पर कुछ लोग कूड़ा फेंक रहे हैं. वहीं, कुछ असामाजिक तत्व दिनभर वहां शराब पीते हुए नजर आते थे. ऐसे में अखाड़ा बाजार के स्थानीय युवाओं ने प्रण लिया कि वे हर रविवार को उस पूरे इलाके की सफाई किया करेंगे ताकि जिला कुल्लू को स्वच्छ रखा जा सके.

स्थानीय युवा रोजाना भेखली सड़क पर घूमने के लिए निकलते थे तो उन्होंने देखा कि यहां जगह-जगह कूड़े व शराब की बोतलों के ढेर लगे हुए हैं. ऐसे में कुछ युवाओं ने मिलकर यह प्रण लिया कि वे अब हर रविवार इस कचरे को एकत्रित करेंगे ताकि जंगल व आसपास के इलाके को साफ रखा जा सके. अखाड़ा बाजार के रहने वाले युवा सुनन्द सूद ने कहा कि यहां कुछ लोग अपने घरों का कूड़ा डंप कर रहे हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है.

ऐसे में अब युवाओं ने जंगल में जगह-जगह कुछ कूड़ेदान स्थापित किए हैं ताकि लोग सीधे कचरा इन डस्टबिन में डाल सकें. स्थानीय युवाओं के द्वारा ही कूड़ेदान को खाली किया जाएगा और कूड़े को निस्तारण के लिए भेजा जाएगा ताकि पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखा जा सके. गौर रहे कि बीते दिनों भी इन युवाओं ने भेखली के जंगल में घायल पड़ी गाय का वन विभाग के कर्मचारियों के साथ रेस्क्यू किया गया था और साथ में पौधारोपण भी किया था.

ये भी पढ़ें: BJP मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी टोंस नदी में डूबे, तलाश जारी

कुल्लू: जिला कुल्लू को दो बार स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुका है. स्थानीय युवा भी अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. अखाड़ा बाजार के युवाओं ने इसी के तहत भेखली के जंगलों में पड़ा हुआ कूड़ा व शराब की बोतलें एकत्रित कर सफाई की.

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते रामशिला भेखली सड़क मार्ग पर कुछ लोग कूड़ा फेंक रहे हैं. वहीं, कुछ असामाजिक तत्व दिनभर वहां शराब पीते हुए नजर आते थे. ऐसे में अखाड़ा बाजार के स्थानीय युवाओं ने प्रण लिया कि वे हर रविवार को उस पूरे इलाके की सफाई किया करेंगे ताकि जिला कुल्लू को स्वच्छ रखा जा सके.

स्थानीय युवा रोजाना भेखली सड़क पर घूमने के लिए निकलते थे तो उन्होंने देखा कि यहां जगह-जगह कूड़े व शराब की बोतलों के ढेर लगे हुए हैं. ऐसे में कुछ युवाओं ने मिलकर यह प्रण लिया कि वे अब हर रविवार इस कचरे को एकत्रित करेंगे ताकि जंगल व आसपास के इलाके को साफ रखा जा सके. अखाड़ा बाजार के रहने वाले युवा सुनन्द सूद ने कहा कि यहां कुछ लोग अपने घरों का कूड़ा डंप कर रहे हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है.

ऐसे में अब युवाओं ने जंगल में जगह-जगह कुछ कूड़ेदान स्थापित किए हैं ताकि लोग सीधे कचरा इन डस्टबिन में डाल सकें. स्थानीय युवाओं के द्वारा ही कूड़ेदान को खाली किया जाएगा और कूड़े को निस्तारण के लिए भेजा जाएगा ताकि पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखा जा सके. गौर रहे कि बीते दिनों भी इन युवाओं ने भेखली के जंगल में घायल पड़ी गाय का वन विभाग के कर्मचारियों के साथ रेस्क्यू किया गया था और साथ में पौधारोपण भी किया था.

ये भी पढ़ें: BJP मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी टोंस नदी में डूबे, तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.