ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: 10 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस तापमान, अटल टनल पर केंद्रीय राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक ने किया YOGA - Minister of State Nishith Pramanik

पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल (Atal Tunnel) रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान दस हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया गया.

माइनस
माइनस
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 12:08 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल (Atal Tunnel) रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं, प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ .रामलाल मारकंडा भी शामिल हुए.

दस हजार फीट पर योग: दस हजार फीट की ऊंचाई पर यहां पर दर्जनों लोगों ने योग किया. इस दौरान योग के महत्व को भी बताया गया.राज्यमंत्री प्रमाणिक ने कहा कि योग हमारी प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा रहा और मानवता के लिए योग भारत का उपहार है. यह स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है.

वीडियो

माइनस तापमान में योग करना अलग अनुभव: उन्होंने कहा कि योग हमारे मानव शरीर और आत्मा को संतुलित करता और योग की यात्रा अनंत भविष्य की दिशा में ऐसे ही चलती रहे. माइनस तापमान में अटल टनल में योग करने से अलग सा अनुभव हुआ, वहीं ,इस योग कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन सहित आयुष विभाग, नेहरू युवा केंद्र, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, स्थानीय लोग शामिल रहे.

योग दिवस की बधाई दी: इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत किया.लोगों को विश्व योग दिवस की बधाई दी.

ये भी पढ़ें : International Yoga Day 2022: शिमला में CM जयराम तो किन्नौर में आईटीबीपी जवानों ने किया योग, फिट रहने का दिया संदेश

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल (Atal Tunnel) रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं, प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ .रामलाल मारकंडा भी शामिल हुए.

दस हजार फीट पर योग: दस हजार फीट की ऊंचाई पर यहां पर दर्जनों लोगों ने योग किया. इस दौरान योग के महत्व को भी बताया गया.राज्यमंत्री प्रमाणिक ने कहा कि योग हमारी प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा रहा और मानवता के लिए योग भारत का उपहार है. यह स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है.

वीडियो

माइनस तापमान में योग करना अलग अनुभव: उन्होंने कहा कि योग हमारे मानव शरीर और आत्मा को संतुलित करता और योग की यात्रा अनंत भविष्य की दिशा में ऐसे ही चलती रहे. माइनस तापमान में अटल टनल में योग करने से अलग सा अनुभव हुआ, वहीं ,इस योग कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन सहित आयुष विभाग, नेहरू युवा केंद्र, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, स्थानीय लोग शामिल रहे.

योग दिवस की बधाई दी: इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत किया.लोगों को विश्व योग दिवस की बधाई दी.

ये भी पढ़ें : International Yoga Day 2022: शिमला में CM जयराम तो किन्नौर में आईटीबीपी जवानों ने किया योग, फिट रहने का दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.