ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: कुल्लू में 81 पंचायतों में वोटिंग, युवाओं और बुजुर्गों ने किया मतदान - जिला कुल्लू पंचायत चुनाव अपडेट

कुल्लू में 81 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया जारी है. एसडीम डॉक्टर अमित गुलेरिया ने बताया कि कुल्लू उपमंडल में सभी पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक पूरा किया जा रहा है. वहीं, सेक्टर ऑफिसर भी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.

voting carry on in Kullu for panchayat election
voting carry on in Kullu for panchayat election
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 2:12 PM IST

कुल्लू: जिला के 81 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया जारी है और शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. पहले चरण में पंचायती राज चुनाव के दौरान सभी खंडों की 81 पंचायतों में मतदान हो रहा है. पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया को पूरा करवा रही है.

मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़

जिला कुल्लू में सुबह के समय लोग मतदान केंद्रों की ओर नहीं निकले, लेकिन दोपहर बाद मौसम के बेहतर होने के बाद मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई. पहले चरण में कुल्लू की 26, बंजार की 13, नग्गर की 18, आनी की 13 और निरमंड की 11 पंचायतों में वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद के सदस्य के लिए वोटिंग हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

पहले चरण में 486 बूथों पर मतदान

कुल्लू में पहले चरण में 486 बूथों में 14 अति संवेदनशीन और 100 के करीब संवेदनशील है, जहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. जिला कुल्लू में कुल 235 पंचायतों में मतदान हो रहे हैं. पहला चरण 17 जनवरी, दूसरा 19 जनवरी और तीसरा चरण 21 जनवरी को होगा.

वार्ड सदस्य, उपप्रधान व प्रधान पद के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद मतों की गिनती की जाएगी. बीडीसी और जिला परिषद की मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा, इनकी गणना 22 जनवरी को होगी.

इस समय किया जाएगा परिणाम घोषित

एसडीम डॉक्टर अमित गुलेरिया ने बताया कि कुल्लू उपमंडल में भी सभी पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक पूरा किया जा रहा है. सेक्टर ऑफिसर भी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाम के समय वोटिंग खत्म होने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.

ग्रामीण स्तर विकास

वहीं, मतदान करने आई रक्षा ठाकुर का कहना है कि उन्होंने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया है और वे काफी उत्साहित भी हैं. रक्षा ठाकुर का कहना है कि युवाओं को भी मतदान के लिए आगे आना चाहिए, ताकि ग्रामीण स्तर पर भी इलाके का पूरा विकास हो सके.

कुल्लू: जिला के 81 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया जारी है और शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. पहले चरण में पंचायती राज चुनाव के दौरान सभी खंडों की 81 पंचायतों में मतदान हो रहा है. पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया को पूरा करवा रही है.

मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़

जिला कुल्लू में सुबह के समय लोग मतदान केंद्रों की ओर नहीं निकले, लेकिन दोपहर बाद मौसम के बेहतर होने के बाद मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई. पहले चरण में कुल्लू की 26, बंजार की 13, नग्गर की 18, आनी की 13 और निरमंड की 11 पंचायतों में वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद के सदस्य के लिए वोटिंग हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

पहले चरण में 486 बूथों पर मतदान

कुल्लू में पहले चरण में 486 बूथों में 14 अति संवेदनशीन और 100 के करीब संवेदनशील है, जहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. जिला कुल्लू में कुल 235 पंचायतों में मतदान हो रहे हैं. पहला चरण 17 जनवरी, दूसरा 19 जनवरी और तीसरा चरण 21 जनवरी को होगा.

वार्ड सदस्य, उपप्रधान व प्रधान पद के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद मतों की गिनती की जाएगी. बीडीसी और जिला परिषद की मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा, इनकी गणना 22 जनवरी को होगी.

इस समय किया जाएगा परिणाम घोषित

एसडीम डॉक्टर अमित गुलेरिया ने बताया कि कुल्लू उपमंडल में भी सभी पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक पूरा किया जा रहा है. सेक्टर ऑफिसर भी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाम के समय वोटिंग खत्म होने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.

ग्रामीण स्तर विकास

वहीं, मतदान करने आई रक्षा ठाकुर का कहना है कि उन्होंने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया है और वे काफी उत्साहित भी हैं. रक्षा ठाकुर का कहना है कि युवाओं को भी मतदान के लिए आगे आना चाहिए, ताकि ग्रामीण स्तर पर भी इलाके का पूरा विकास हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.