ETV Bharat / city

कुल्लू में खुलेगा विवर्ज सर्विस एंड डिजाइनिंग सोर्स सेंटर: पीयूष गोयल

प्रदेश के बुनकरों की सुविधा के लिए कुल्लू में विवर्ज सर्विस एंड डिजाइनिंग सोर्स सेंटर खोला जाएगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कुल्लू दौरे के दौरान इसकी घोषणा की. केंद्र सरकार में केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल रविवार को एकदिवसीय दौरे के चलते कुल्लू पहुंचे. इससे पहले हेलीकॉप्टर के माध्यम वे शिमला से मनाली के सासे हेलीपैड पहुंचे. सासे से मंत्री वाहन के माध्यम से अटल टनल पहुंचे.

Vivarge Service and Designing Source Center will open in Kullu
फोटो.
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 4:17 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के बुनकरों की सुविधा के लिए कुल्लू में विवर्ज सर्विस एंड डिजाइनिंग सोर्स सेंटर खोला जाएगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कुल्लू दौरे के दौरान इसकी घोषणा की. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वे सेंटर के लिए जल्द से जल्द भूमि का चयन करें, ताकि इस सेंटर को यहां पर शुरू किया जा सके.

केंद्र सरकार में केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल रविवार को एकदिवसीय दौरे के चलते कुल्लू पहुंचे. इससे पहले हेलीकॉप्टर के माध्यम वे शिमला से मनाली के सासे हेलीपैड पहुंचे. सासे से मंत्री वाहन के माध्यम से अटल टनल पहुंचे.

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों से अटल टनल के बारे में जानकारी और दूसरे पोर्टल पर भी उन्होंने लाहौल के लोगों के साथ मुलाकात की. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने लाहौली परंपरा के अनुसार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का स्वागत किया.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हेलीकॉप्टर के माध्यम से ढालपुर मैदान में उतरे और अटल सदन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को भी सुना. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यहां पर हथकरघा व हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा कारीगरों के द्वारा बनाए गए उत्पादों की भी सराहना की.

वीडियो.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश में हस्तशिल्प हथकरघा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में भी कारीगरों के साथ संवाद किया. वहीं, उन्होंने कारीगरों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर जल्द ही विवर्स सर्विस एंड डिजाइनिंग सोर्स सेंटर की स्थापना की जाएगी.

प्रदेश सरकार इसके लिए जल्द से जल्द भूमि का चयन करें ताकि सेंटर को यहां पर स्थापित किया जा सके. पीयूष गोयल ने कहा कि हस्तशिल्प के क्षेत्र में हिमाचल में भी काफी तरक्की की है और केंद्र सरकार भी इस क्षेत्र में कारीगरों की मदद कर रही है. इस नए डिजाइनिंग कोर्स सेंटर के खुलने से हिमाचल प्रदेश के हजारों कारीगरों को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- प्रेरक: दृष्टिबाधित ने माता-पिता के कठिन परिश्रम से पाया मुकाम, IAS बने उमेश ने बताया सफलता का राज

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के बुनकरों की सुविधा के लिए कुल्लू में विवर्ज सर्विस एंड डिजाइनिंग सोर्स सेंटर खोला जाएगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कुल्लू दौरे के दौरान इसकी घोषणा की. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वे सेंटर के लिए जल्द से जल्द भूमि का चयन करें, ताकि इस सेंटर को यहां पर शुरू किया जा सके.

केंद्र सरकार में केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल रविवार को एकदिवसीय दौरे के चलते कुल्लू पहुंचे. इससे पहले हेलीकॉप्टर के माध्यम वे शिमला से मनाली के सासे हेलीपैड पहुंचे. सासे से मंत्री वाहन के माध्यम से अटल टनल पहुंचे.

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों से अटल टनल के बारे में जानकारी और दूसरे पोर्टल पर भी उन्होंने लाहौल के लोगों के साथ मुलाकात की. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने लाहौली परंपरा के अनुसार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का स्वागत किया.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हेलीकॉप्टर के माध्यम से ढालपुर मैदान में उतरे और अटल सदन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को भी सुना. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यहां पर हथकरघा व हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा कारीगरों के द्वारा बनाए गए उत्पादों की भी सराहना की.

वीडियो.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश में हस्तशिल्प हथकरघा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में भी कारीगरों के साथ संवाद किया. वहीं, उन्होंने कारीगरों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर जल्द ही विवर्स सर्विस एंड डिजाइनिंग सोर्स सेंटर की स्थापना की जाएगी.

प्रदेश सरकार इसके लिए जल्द से जल्द भूमि का चयन करें ताकि सेंटर को यहां पर स्थापित किया जा सके. पीयूष गोयल ने कहा कि हस्तशिल्प के क्षेत्र में हिमाचल में भी काफी तरक्की की है और केंद्र सरकार भी इस क्षेत्र में कारीगरों की मदद कर रही है. इस नए डिजाइनिंग कोर्स सेंटर के खुलने से हिमाचल प्रदेश के हजारों कारीगरों को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- प्रेरक: दृष्टिबाधित ने माता-पिता के कठिन परिश्रम से पाया मुकाम, IAS बने उमेश ने बताया सफलता का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.