ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति की चन्द्रा घाटी में गिरा ग्लेशियर, वीडियो वायरल - लाहौल स्पीति की चन्द्रा घाटी

लाहौल स्पीति में इन दिनों जहां मौसम साफ चल रहा है तो वहीं, लाहौल घाटी की पहाड़ियों से ग्लेशियर गिरने भी शुरू हो गए हैं. हालांकि ग्लेशियर गिरने (viral video of glacier falling) से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मौसम खुलने के बाद अब पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने ग्लेशियर गिरने का जो वीडियो बनाया है वह सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो गया है.

Jagla Village in Chandra Valley
फोटो.
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:51 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों जहां मौसम साफ चल रहा है तो वहीं, लाहौल घाटी की पहाड़ियों से ग्लेशियर गिरने भी शुरू हो गए हैं. बुधवार को चंद्रा घाटी में जागला गांव (Jagla Village in Chandra Valley) के सामने की पहाड़ी पर ग्लेशियर गिरा. दोपहर बाद अचानक पहाड़ी पर हलचल शुरू हुई और पहाड़ी से बर्फीला ग्लेशियर गिरना शुरू हुआ.

वीडियो.

हालांकि ग्लेशियर गिरने से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मौसम खुलने के बाद अब पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने ग्लेशियर गिरने (viral video of glacier falling) का जो वीडियो बनाया है वह सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो गया है. प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. डीसी लाहौल स्पीति नीरज शर्मा (DC Lahaul Spiti Neeraj Sharma) ने बताया कि मौसम में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने का भी क्रम शुरू हो गया है. ऐसे में लोग एहतियात (Precaution) के अनुसार ही सफर करें.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी दलीप चौहान पार्टी से निष्कासित! बीजेपी का साथ देने का आरोप

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों जहां मौसम साफ चल रहा है तो वहीं, लाहौल घाटी की पहाड़ियों से ग्लेशियर गिरने भी शुरू हो गए हैं. बुधवार को चंद्रा घाटी में जागला गांव (Jagla Village in Chandra Valley) के सामने की पहाड़ी पर ग्लेशियर गिरा. दोपहर बाद अचानक पहाड़ी पर हलचल शुरू हुई और पहाड़ी से बर्फीला ग्लेशियर गिरना शुरू हुआ.

वीडियो.

हालांकि ग्लेशियर गिरने से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मौसम खुलने के बाद अब पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने ग्लेशियर गिरने (viral video of glacier falling) का जो वीडियो बनाया है वह सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो गया है. प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. डीसी लाहौल स्पीति नीरज शर्मा (DC Lahaul Spiti Neeraj Sharma) ने बताया कि मौसम में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने का भी क्रम शुरू हो गया है. ऐसे में लोग एहतियात (Precaution) के अनुसार ही सफर करें.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी दलीप चौहान पार्टी से निष्कासित! बीजेपी का साथ देने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.