कुल्लू के मनाली-लेह मार्ग पर राहनीनाला में रविवार को एक ट्रक खाई में गिर गया. इस सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई. दीपावली के दिन हुए इस हादसे में मृतकों के परिजनों को उम्रभर के लिए कभी न भूलने वाले गहरे जख्म दे दिए.
मनाली-लेह हाईवे पर इन दिनों सुबह-शाम सफर करना खतरनाक हो गया है. हाईवे पर सुबह-शाम रोहतांग के आसपास ओस जम जाती है. ऐसे में गाड़ियों के स्किड होने का डर रहता है. आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे का कारण भी स्किड होना ही है. फिल्हाल मनाली पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया रविवार को मनाली-लेह मार्ग पर राहनीनाला के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 24 वर्षीय टिकेश कुमार झुंगी करसोग मंडी व 48 वर्षीय दिनेश भारद्वाज पुराना बाजार सुंदरनगर मंडी के तौर पर हुई है.