कुल्लू: लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलंग में तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव का आगाज शोभा यात्रा के साथ हुआ. इसमें कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की.
यह शोभा यात्रा केंद्रीय विद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलंग से रवाना होकर पुलिस मैदान केलंग में संपन्न हुई. इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. मारकंडा ने उत्सव का विधिवत रूप से शुभारंभ की घोषणा की. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया.
डॉ. मारकंडा ने बताया कि जनजातीय उत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य लाहौल की सांस्कृतिक विरासत को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है. इससे लाहौल में पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा.
केलंग में मिनी मैराथन ''रन फार क्लचर'' का आयोजन भी किया गया. इसे मंत्री व उपायुक्त केके सरोच ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उपमंडलाधिकारी अमर नेगी ने बताया कि मैराथन के बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय केलंग के वांगपो ने प्रथम, उत्तम ने द्वितीय और समीर ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं बालिका वर्ग में कुंजम अंगमो नेगी ने प्रथम, केंद्रीय विद्यालय की अरिष्मा व नवांग थरचेन डोलमा ने द्वितीय और तृत्तीय स्थान हासिल किया है.
पुरुष वर्ग में राहुल ने प्रथम, सांगे दवा ने द्वित्तीय और सामफेल ने तृत्तीय स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में पूजा सूद प्रथम, पम्मी द्वित्तीय और ममता तृत्तीय स्थान पर रहीं. पुरुषों की 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दिले राम प्रथम, चरन दास द्वितीय और राजेश तीसरे स्थान पर रहे.
वहीं, महिलाओं की 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में चन्द्रा प्रभा ने प्रथम और तृषा ठाकुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया.
ये भी पढ़ें: 12 साल से फरार था चरस तस्कर, कुल्लू पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार