ETV Bharat / city

रोहतांग में यातायात के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, जिला दंडाधिकारी ने जारी की अधिसूचना - यातायात

जिला दंडाधिकारी यूनुस ने आगामी पर्यटन सीजन के दौरान रोहतांग के दोनों ओर वाहनों की भारी संख्या की संभावना के मद्देनजर यातायात नियमन के लिए एक प्रारूप अधिसूचना जारी की है.

रोहतांग में यातायात के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 8:25 PM IST

कुल्लू: जिला दंडाधिकारी यूनुस ने आगामी पर्यटन सीजन के दौरान रोहतांग के दोनों ओर वाहनों की भारी संख्या की संभावना के मद्देनजर यातायात नियमन के लिए एक प्रारूप अधिसूचना जारी की है.

Traffic plan prepared in Rohtang
रोहतांग में यातायात के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार

अधिसूचना को अंतिम रूप देने से पूर्व यातायात नियमन के संबंध में विभिन्न हितधारकों के सुझाव दस दिनों के भीतर आमंत्रित किए गए हैं. दरअसल इस मामले को लेकर पिछले दिनों उपायुक्त ने पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर मनाली में एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें यातायात के नियमन के लिए विभिन्न हितधारकों ने मुख्य रूप से मांग उठाई थी और अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए थे.

लाहौल घाटी की ओर भारी वाहन रात के समय चलेंगे

जिला दंडाधिकारी की ओर से जारी प्रारूप अधिसूचना के अनुसार रोहतांग या उससे आगे जाने वाले भारी वाहन व टैंकर गुलाबा बैरियर से रात 2 बजे से तड़के 4 बजे तक रवाना किए जाएंगे. पिकअप, छोटी गाड़ियां, सरकारी वाहन और लाहौल-पांगी जाने वाली टैक्सी सुबह 5 से 5:30 बजे तक बैरियर से रवाना की जाएंगी. रोहतांग से आगे जाने वाले पर्यटक वाहनों को प्रातः 5:30 से 7:30 बजे तक ही जाने की अनुमति होगी.

रोहतांग तक जाने वाले पर्यटक वाहनों के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद 10 से 11 बजे तक का समय लाहौल-स्पीति के निजी वाहनों और रोहतांग से आगे जाने सरकारी वाहनों के लिए रखा गया है.

कोकसर चौकी से भारी वाहनों को भेजने का समय

लाहौल से मनाली की ओर आने वाले सभी वाहन कोकसर चौकी से सुबह 9:30 बजे रवाना किए जाएंगे और ये वाहन रोहतांग चौकी से 11 बजे गुजरेंगे. कोकसर चौकी से वाहनों का दूसरा बैच सुबह 11 बजे जाएगा जो रोहतांग चौकी से 12:30 बजे गुजरेगा. कोकसर चौकी दोपहर बाद 2 बजे पर्यटक वाहन भेजे जाएंगे जोकि रोहतांग चौकी से 3:30 बजे निकल जाएंगे. कोकसर चौकी से भारी वाहनों को भेजने का समय दोपहर बाद 3 से सायं 5 बजे तक रहेगा.

रोहतांग चौकी पर आने जाने के लिए ये है समय सारणी

रोहतांग चौकी से पर्यटक वाहन सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 1 से 2 बजे तक मनाली की ओर भेजे जाएंगे. इसके बाद 12:30 बजे से एक बजे का समय लाहौल की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रहेगा. लाहौल की ओर से आने वाले पर्यटक व अन्य वाहन रोहतांग चौकी से 3 से सायं 5 बजे तक मनाली की ओर रवाना किए जाएंगे.

रोहतांग चौकी से पर्यटक वाहन सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 1 से 2 बजे तक मनाली की ओर भेजे जाएंगे. इसके बाद 12:30 बजे से एक बजे का समय लाहौल की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रहेगा. लाहौल की ओर से आने वाले पर्यटक व अन्य वाहन रोहतांग चौकी से 3 से सायं 5 बजे तक मनाली की ओर रवाना किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:पवन काजल का शांता पर जुबानी हमला, कहा- उन्हें पता था इस बार नहीं मिलेगा जनता का साथ

इस मामले में डीसी यूनुस ने बताया कि इस तरह की प्रस्तावित यातायात व्यवस्था में लाहौल-स्पीति, पांगी और लेह के निवासियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है और उनके निजी वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी, हालांकि यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए उनके लिए भी कुछ समय निर्धारित किया गया है. वहीं, डीसी यूनुस ने बताया कि आपातकालीन और सरकारी वाहनों के लिए समय सीमा को लेकर छूट रहेगी.

कुल्लू: जिला दंडाधिकारी यूनुस ने आगामी पर्यटन सीजन के दौरान रोहतांग के दोनों ओर वाहनों की भारी संख्या की संभावना के मद्देनजर यातायात नियमन के लिए एक प्रारूप अधिसूचना जारी की है.

Traffic plan prepared in Rohtang
रोहतांग में यातायात के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार

अधिसूचना को अंतिम रूप देने से पूर्व यातायात नियमन के संबंध में विभिन्न हितधारकों के सुझाव दस दिनों के भीतर आमंत्रित किए गए हैं. दरअसल इस मामले को लेकर पिछले दिनों उपायुक्त ने पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर मनाली में एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें यातायात के नियमन के लिए विभिन्न हितधारकों ने मुख्य रूप से मांग उठाई थी और अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए थे.

लाहौल घाटी की ओर भारी वाहन रात के समय चलेंगे

जिला दंडाधिकारी की ओर से जारी प्रारूप अधिसूचना के अनुसार रोहतांग या उससे आगे जाने वाले भारी वाहन व टैंकर गुलाबा बैरियर से रात 2 बजे से तड़के 4 बजे तक रवाना किए जाएंगे. पिकअप, छोटी गाड़ियां, सरकारी वाहन और लाहौल-पांगी जाने वाली टैक्सी सुबह 5 से 5:30 बजे तक बैरियर से रवाना की जाएंगी. रोहतांग से आगे जाने वाले पर्यटक वाहनों को प्रातः 5:30 से 7:30 बजे तक ही जाने की अनुमति होगी.

रोहतांग तक जाने वाले पर्यटक वाहनों के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद 10 से 11 बजे तक का समय लाहौल-स्पीति के निजी वाहनों और रोहतांग से आगे जाने सरकारी वाहनों के लिए रखा गया है.

कोकसर चौकी से भारी वाहनों को भेजने का समय

लाहौल से मनाली की ओर आने वाले सभी वाहन कोकसर चौकी से सुबह 9:30 बजे रवाना किए जाएंगे और ये वाहन रोहतांग चौकी से 11 बजे गुजरेंगे. कोकसर चौकी से वाहनों का दूसरा बैच सुबह 11 बजे जाएगा जो रोहतांग चौकी से 12:30 बजे गुजरेगा. कोकसर चौकी दोपहर बाद 2 बजे पर्यटक वाहन भेजे जाएंगे जोकि रोहतांग चौकी से 3:30 बजे निकल जाएंगे. कोकसर चौकी से भारी वाहनों को भेजने का समय दोपहर बाद 3 से सायं 5 बजे तक रहेगा.

रोहतांग चौकी पर आने जाने के लिए ये है समय सारणी

रोहतांग चौकी से पर्यटक वाहन सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 1 से 2 बजे तक मनाली की ओर भेजे जाएंगे. इसके बाद 12:30 बजे से एक बजे का समय लाहौल की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रहेगा. लाहौल की ओर से आने वाले पर्यटक व अन्य वाहन रोहतांग चौकी से 3 से सायं 5 बजे तक मनाली की ओर रवाना किए जाएंगे.

रोहतांग चौकी से पर्यटक वाहन सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 1 से 2 बजे तक मनाली की ओर भेजे जाएंगे. इसके बाद 12:30 बजे से एक बजे का समय लाहौल की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रहेगा. लाहौल की ओर से आने वाले पर्यटक व अन्य वाहन रोहतांग चौकी से 3 से सायं 5 बजे तक मनाली की ओर रवाना किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:पवन काजल का शांता पर जुबानी हमला, कहा- उन्हें पता था इस बार नहीं मिलेगा जनता का साथ

इस मामले में डीसी यूनुस ने बताया कि इस तरह की प्रस्तावित यातायात व्यवस्था में लाहौल-स्पीति, पांगी और लेह के निवासियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है और उनके निजी वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी, हालांकि यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए उनके लिए भी कुछ समय निर्धारित किया गया है. वहीं, डीसी यूनुस ने बताया कि आपातकालीन और सरकारी वाहनों के लिए समय सीमा को लेकर छूट रहेगी.

रोहतांग के दोनों ओर यातायात नियमन के लिए जिला दंडाधिकारी 
ने जारी की प्रारूप अधिसूचना
हितधारकों से 10 दिन में आमंत्रित किए सुझाव
कुल्लू
  आगामी पर्यटन सीजन के दौरान रोहतांग के दोनों ओर वाहनों की भारी संख्या की संभावना के मद्देनजर यातायात नियमन के लिए जिला दंडाधिकारी यूनुस ने एक प्रारूप अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना को अंतिम रूप देने से पूर्व यातायात नियमन के संबंध में विभिन्न हितधारकों के सुझाव दस दिनों के भीतर आमंत्रित किए गए हैं। 
  गौरतलब है कि गत दिनों उपायुक्त ने पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर मनाली में एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें यातायात के नियमन के लिए विभिन्न हितधारकों ने मुख्य रूप से मांग उठाई थी तथा अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए थे। 
लाहौल घाटी की ओर भारी वाहन रात के समय चलेंगे
  जिला दंडाधिकारी की ओर से जारी प्रारूप अधिसूचना के अनुसार रोहतांग या उससे आगे जाने वाले भारी वाहन व टैंकर गुलाबा बैरियर से रात 2 बजे से तड़के 4 बजे तक रवाना किए जाएंगे। पिकअप, छोटी गाड़ियां, सरकारी वाहन और लाहौल-पांगी जाने वाली टैक्सियां सुबह 5 से साढे पांच बजे तक बैरियर से रवाना की जाएंगी। रोहतांग से आगे जाने वाले पर्यटक वाहनों को प्रातः 5ः30 से 7ः30 बजे तक ही जाने की अनुमति होगी। 
  रोहतांग तक जाने वाले पर्यटक वाहनों के लिए प्रातः पौने आठ से दस बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसे बाद दस से 11 बजे तक का समय लाहौल-स्पिति के निजी वाहनों तथा रोहतांग से आगे जाने सरकारी वाहनों के लिए रखा गया है। 
  लाहौल से मनाली की ओर आने वाले सभी वाहन कोकसर चैकी से सुबह साढे नौ बजे रवाना किए जाएंगे तथा ये वाहन रोहतांग चैकी से 11 बजे गुजरेंगे। कोकसर चैकी से वाहनों का दूसरा बैच सुबह 11 बजे जाएगा जो रोहतांग चैकी से साढे बारह बजे गुजरेगा। कोकसर चैकी दोपहर बाद 2 बजे पर्यटक वाहन भेजे जाएंगे जोकि रोहतांग चैकी से साढे तीन बजे निकल जाएंगे। 
  कोकसर चैकी से भारी वाहनों को भेजने का समय दोपहर बाद 3 से सायं 5 बजे तक रहेगा। 
   रोहतांग चैकी से पर्यटक वाहन सुबह 11ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक और दोपहर एक से दो बजे तक मनाली की ओर भेजे जाएंगे। 12ः30 बजे से एक बजे का समय लाहौल की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रहेगा। लाहौल की ओर से आने वाले पर्यटक व अन्य वाहन रोहतांग चैकी से 3 से सायं 5 बजे तक मनाली की ओर रवाना किए जाएंगे। 
   यूनुस ने बताया कि इस तरह की प्रस्तावित यातायात व्यवस्था में लाहौल-स्पिति, पांगी और लेह के निवासियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है और उनके निजी वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी, हालांकि यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए उनके लिए भी कुछ समय निर्धारित किया गया है। 
 आपातकालीन और सरकारी वाहनों के लिए समय सीमा को लेकर छूट रहेगी। 
Last Updated : Apr 10, 2019, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.