ETV Bharat / city

बर्फ का दीदार करने मनाली का रुख कर रहे सैलानी, नेहरू कुंड के आगे वाहनों की आवाजाही पर बैन - मनाली में सड़क पर बढ़ी फिसलन

पिछले एक सप्ताह में हिमाचल के मौसम (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL) का मिजाज बदल गया है. सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल (TOURIST PLACE IN HIMACHAL) का रुख कर रहे हैं. कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी (SNOWFALL IN KULLU) के बाद पर्यटक सोलंग नाला (SOLANG VALLEY CLOSED FOR TOURIST) का रुख कर रहे हैं, लेकिन बर्फबारी की वजह से सड़क पर फिसलन (VEHICLES SKID IN MANALI) बढ़ गई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नेहरू कुंड के आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

VEHICLES SKID IN MANALI
फोटो.
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 2:16 PM IST

कुल्लू: हिमाचल में बर्फबारी के बाद सैलानी अब पर्यटन स्थलों (TOURIST PLACE IN HIMACHAL) का रुख कर रहे हैं. मंगलवार को कुल्लू में मौसम बिल्कुल साफ रहा. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली से सैलानियों ने एक बार फिर से बर्फ से खेलने की चाहत लिए सोलंग नाला का रुख कर (SOLANG VALLEY CLOSED FOR TOURIST) रहे हैं, लेकिन नेहरू कुंड से आगे पर्यटकों के वाहन बर्फ पर फिसलने शुरू (VEHICLES SKID IN MANALI) हो गए. जिसके बाद पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही नेहरू कुंड से आगे के लिए रोक दी गई है.

पुलिस प्रशासन वाहनों को सिर्फ नेहरू कुंड तक ही भेज रहा है, ताकि बर्फ के बीच फिसल कर कोई घायल ना हो. इसके अलावा बीआरओ भी सड़क बहाल करने में जुट गया है. ऐसे में पर्यटकों को नेहरू कुंड में ही बर्फ के दीदार करने पड़ रहे हैं और पर्यटक नेहरू कुंड के साथ लगते इलाके में जमकर अठखेलिया कर रहे हैं. उपमंडल बंजार की अगर बात करें तो जलोड़ी दर्रे में भी 4 फुट से अधिक बर्फबारी हुई है. जिसके चलते यह दर्रा भी वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है.

वीडियो.

नेशनल हाईवे विंग अब जलोड़ी दर्रे को बहाल करने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है, ताकि दर्रे से बर्फ हटाकर आनी व बंजार का संपर्क आपस में जोड़ा जा सके. इसके अलावा सोलंग नाला से आगे बीआरओ की मशीनरी धुंधी की और रवाना हो गई है. धुंधी में भी सड़क पर 4 फुट से अधिक बर्फ जमी हुई है. ऐसे में इस सड़क मार्ग को बहाल करने में भी बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी होगी. पर्यटन नगरी मनाली में वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम ना हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं.


एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मनाली में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए फिलहाल छोटे-बड़े वाहन नेहरू कुंड तक ही भेजे जा रहे हैं. मौसम साफ होने के बाद जैसे ही सड़क से बर्फ को साफ कर दिया जाएगा उसके बाद पर्यटकों को सोलंग नाला तक जाने की अनुमति दे दी जाएगी. आपकों बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद हिमाचल आने वाले सैलानियों (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL) की संख्या में इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बर्फबारी और बारिश से पीडब्ल्यूडी को 2 करोड़ का नुकसान, अभी भी कई सड़कें अवरुद्ध

कुल्लू: हिमाचल में बर्फबारी के बाद सैलानी अब पर्यटन स्थलों (TOURIST PLACE IN HIMACHAL) का रुख कर रहे हैं. मंगलवार को कुल्लू में मौसम बिल्कुल साफ रहा. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली से सैलानियों ने एक बार फिर से बर्फ से खेलने की चाहत लिए सोलंग नाला का रुख कर (SOLANG VALLEY CLOSED FOR TOURIST) रहे हैं, लेकिन नेहरू कुंड से आगे पर्यटकों के वाहन बर्फ पर फिसलने शुरू (VEHICLES SKID IN MANALI) हो गए. जिसके बाद पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही नेहरू कुंड से आगे के लिए रोक दी गई है.

पुलिस प्रशासन वाहनों को सिर्फ नेहरू कुंड तक ही भेज रहा है, ताकि बर्फ के बीच फिसल कर कोई घायल ना हो. इसके अलावा बीआरओ भी सड़क बहाल करने में जुट गया है. ऐसे में पर्यटकों को नेहरू कुंड में ही बर्फ के दीदार करने पड़ रहे हैं और पर्यटक नेहरू कुंड के साथ लगते इलाके में जमकर अठखेलिया कर रहे हैं. उपमंडल बंजार की अगर बात करें तो जलोड़ी दर्रे में भी 4 फुट से अधिक बर्फबारी हुई है. जिसके चलते यह दर्रा भी वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है.

वीडियो.

नेशनल हाईवे विंग अब जलोड़ी दर्रे को बहाल करने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है, ताकि दर्रे से बर्फ हटाकर आनी व बंजार का संपर्क आपस में जोड़ा जा सके. इसके अलावा सोलंग नाला से आगे बीआरओ की मशीनरी धुंधी की और रवाना हो गई है. धुंधी में भी सड़क पर 4 फुट से अधिक बर्फ जमी हुई है. ऐसे में इस सड़क मार्ग को बहाल करने में भी बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी होगी. पर्यटन नगरी मनाली में वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम ना हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं.


एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मनाली में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए फिलहाल छोटे-बड़े वाहन नेहरू कुंड तक ही भेजे जा रहे हैं. मौसम साफ होने के बाद जैसे ही सड़क से बर्फ को साफ कर दिया जाएगा उसके बाद पर्यटकों को सोलंग नाला तक जाने की अनुमति दे दी जाएगी. आपकों बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद हिमाचल आने वाले सैलानियों (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL) की संख्या में इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बर्फबारी और बारिश से पीडब्ल्यूडी को 2 करोड़ का नुकसान, अभी भी कई सड़कें अवरुद्ध

Last Updated : Jan 11, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.