कुल्लूः देश भर में कोरोना वायरस की दहशत फैली हुई है. जहां केंद्र सरकार भी स्वास्थ्य विभाग के मदद से लोगों को इस वायरस से बचने की सलाह दे रही हैं. ऐसे में जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ इस बौद्ध मठ में भी पर्यटकों व अन्य बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है.
कोरोना वायरस से बचने के लिए मठ प्रबंधन ने मुख्य गेट पर ही नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है. जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है, कि कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते मठ को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.
इस मठ में कई राज्यों के सैकड़ों बच्चे शिक्षा भी ग्रहण करते हैं और मठ में बाहरी देशों के श्रद्धालुओं का भी काफी आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के चलते मठ के भीतर किसी भी बाहरी व्यक्ति की अनुमति निषेध कर दी गई है.
वहीं, मठ के निदेशक नोरबू का कहना है कि कोरोना वायरस से यहां पढ़ रहे बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं, तो ऐसे में कुछ दिनों के लिए मठ में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते चीन में जहां सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. वहीं, देश में भी इसके मामले पाए जा रहे हैं. जिसके चलते अब लोग भी सार्वजनिक जगहों पर लोगों से घुलने मिलने से परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः HRTC बस हादसे की होगी जांच, खस्ताहाल सड़कों के सवाल पर परिवहन मंत्री ने दिया बड़ा बयान