मनाली: जिला कुल्लू में शुक्रवार सुबह से ही जहां आसमान में बादल छाए हुए थे, तो वहीं शाम के समय अब हल्की बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. इसके अलावा जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में भी ताजा हिमपात शुरू हो गया है. हिमपात होता देख सैलानी अपने-अपने कमरों से बाहर निकल आए और उन्होंने माल रोड पर हिमपात का जमकर लुत्फ उठाया. मनाली माल रोड में यह इस सर्दियों की दूसरी बर्फबारी है.
बर्फबारी से मनाली में पर्यटन कारोबार (tourism business in manali) में भी तेजी आई है. इन दिनों रोजाना पर्यटन नगरी मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी को देखने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी मनाली का रुख कर रहे हैं. ताजा हिमपात से अब आने वाले दिनों में भी सैलानी की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वहीं, शुक्रवार को भी अटल टनल रोहतांग के पार नॉर्थ पोर्टल में बर्फीले तूफान (snow storm at atal tunnel rohtang) ने पुलिस की दिक्कत को बढ़ाया. रोहतांग दर्रे सहित आसपास के क्षेत्रों में बर्फीले तूफान का कहर जारी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, शीतलहर की चपेट में प्रदेश के कई हिस्से
हालांकि शुक्रवार को केलंग में बर्फीली हवाओं का कहर कम रहा, लेकिन लाहुल की कोकसर पंचायत सहित अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू क्षेत्र में बर्फीली हवाओं ने वाहन चालकों सहित पुलिस जवानों की दिक्कत को बढ़ाया. वाहन चालक दोरजे, सोनम व नरेंद्र ने बताया कि लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद ब्लैक आइसिंग के साथ अब बर्फीला तूफान अटल टनल से गुजरने वाले वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बर्फानी हवाएं सैलानियों के साथ सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों के लिए चुनौती बन गई है. शुक्रवार को भी अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल के समीप बर्फीले तूफान के चलते सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Debt on Himachal Government: कर्ज के मर्ज का नहीं मिल रहा इलाज, एक दशक में डेब्ट ट्रैप में बुरी तरह फंस जाएगा हिमाचल